Tag Archives: Ismailpur bind toli ke

Noimg

इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच बने कटाव स्थलों का मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मुख्य अभियंता राकेश कुमार ने कटिहार के मुख्य अभियंता अनिल कुमार के साथ इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच बने विभिन्न कटाव स्थलों का निरीक्षण किया. अधीक्षण अभियंता मो असलम भी उनके साथ मौजूद थे. उन्होंने इस वर्ष गंगा नदी की बाढ़ से क्षतिग्रस्त तटबंध के हिस्से व विभिन्न संवेदनशील स्परों का निरीक्षण किया. अभी तक तटबंध व स्परों के बचाव के लिए किये गये कार्यों की जानकारी मौके पर मौजूद अभियंताओं से ली. उन्हें बताया गया कि लगभग 100-150 मीटर में लूप बना कर गंगा नदी ने तटबंध को नुकसान करने का प्रयास किया, लेकिन कटाव निरोधी कार्य से इसे रोकने में सफलता मिली. उन्होंने मुख्य अभियंता से स्पर संख्या पांच से आठ के बीच में स्पर की लंबाई-चौड़ाई व गंगा […]

Noimg

ईस्माइलपुर-बिंद टोली के स्पर संख्या 6 के बीच कटाव, आसपास के ग्रामीणों में दहशत ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर : इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह एन के डाउन स्ट्रीम पास में शाम को 70 से 80 मीटर के दायरे में अचानक कटाव शुरू हो गया। बनाए गए एपरोन भी गंगा में समाहित हो गया। कटाव की भयावता देखकर लोगों में खलबली मच गई। कटाव स्थल के पर जल संसाधन विभाग की तरफ से बचाव के लिए बालू भरी बोरियां व बड़े-बड़े वृक्ष काटकर लगवाया । लेकिन नाकाफी साबित हो रही थी। गोर हो कि पहले भी स्पर संख्या छह एन व सात तक बोल्डर पीचिंग कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया गया था।गंगा में पानी घटने के बावजूद भी कटाव होने से अफरातफरी माहौल उत्पन्न हो गया।कटाव की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण कटाव स्थल […]

इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच 5 करोड रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य भूमि पूजन के साथ प्रारंभ ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच लगभग पांच करोड रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य भूमि पूजन के साथ मंगलवार से प्रारंभ हो गया। मिली जानकारी के अनुसार निविदा के माध्यम से गया के सिंधुजा कंसट्रैक्शन कंपनी को कार्य आवंटित किया गया है।पिछले वर्ष स्पर संख्या दो व तीन के बीच ध्वस्त हुए तटबंध को मिट्टी से भरकर दोनों तरफ जिओ बैग पिचिंग, स्पर संख्या छह एन व सात के बीच क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत मिट्टी भराई व बोल्डर पिचिंग तथा स्पर संख्या छह का जीर्णोद्धार कार्य किया जाना है। इस कार्य के शुभारंभ के मौके पर कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, ठेकेदार पप्पू सिंह, बबलू चौधरी, गोपालपुर डिमाहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष अजय चौधरी की मौजूद थे। […]