Tag Archives: Ismailpur me

इस्माइलपुर में नवनिर्मित बांध पर कीचड़ से वाहन चालकों और आमलोगों को हो रही है परेशानी ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर प्रखंड में बरसात के नवनिर्मित बांध पर कीचड़ से इनदिनों वाहन चालक और आमलोग काफी परेशान हैं. वाहन बांध पर ही बुरी तरह से फंस जा रहा है, जिसे ट्रेक्टर के सहारे गन्तव्य तक पहुंचना पड़ता है तो दूसरी तरफ बांध पर इनदिनों पैदल चलना भी मुश्किल है. समस्या के मद्देनजर इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी से मिल कर बांध को चलने लायक बनवाने की मांग की है. श्री मंडल ने कहा कि बांध निर्माण से पहले यहां पर सड़क थी, अब बांध की लोगों का मुख्य रास्ता है. जिलापार्षद ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है. DESK 04

इस्माइलपुर में किसान सम्मान निधि के त्रुटि रहित कार्यान्वन के लिये सामाजिक अंकेक्षण की तिथि घोषित ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के त्रुटि रहित क्रियान्वयन के लिये सामाजिक अंकेक्षण के लिये तिथि घोषित कर दिया गया है. इस्माइलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक अंकेक्षण में सभी लाभुकों का सत्यापन, मृत एवं अयोग्य लाभुकों को हटाना और योग्य रैयत किसान परिवारों को शामिल किया जायेगा. इस्माइलपुर प्रखंड कार्यालय में 18 अप्रैल को इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा, 19 अप्रैल को पूर्वी भिट्ठा, 20 अप्रैल को कमलाकुंड, 23 अप्रैल को परवात्त और 24 अप्रैल को नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत का अंकेक्षण किया जाएगा. DESK 04

इस्माईलपुर में यूरिया की कालाबाजारी पुरज़ोर, थाने में मामला दर्ज ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड में यूरिया खाद की कालाबाजारी चरम पर है। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल चौधरी द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत इस्माइलपुर थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मेसर्स रौशन खाद बीज भंडार नारायणपुर चंडीस्थान के प्रोपराइटर नरेश साह पर मामला दर्ज करवाया है। क्या है मामलापॉश मशीन से खरीक के मीरजाफरी के पावरलूम चलाने वाले हयात अंसारी, मजलुमा खातिर पति मुश्रीद अंसारी, हसीब अंसारी पिता जसीम अंसारी, रफ्तार अंसारी पिता रब्बानी अंसारी, खुर्शीद अंसारी पिता सुलेमान अंसारी, इस्तरी खातिर पति नायक अंसारी, मीना खातून पति रईस अंसारी, सईद अंसारी पिता नयी अंसारी, रानू खातून पिता रफ्तार अंसारी व शबनम अंसारी के आधार कार्ड से पॉश मशीन से प्रति व्यक्ति पचास बोरी यूरिया की बिक्री दिखाया गया। जबकि […]