Tag Archives: Ismailpur prakhand ke

तीन दिन पहले डॉल्फिन की मौत को लेकर वन विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज की तैयारी ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड के गंगा नदी के किनारे तीन दिन पहले डॉल्फिन की मौत को लेकर वन विभाग के अधिकारी प्राथमिकी दर्ज की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर के वन विभाग के अधिकारी लगातार इस्माइलपुर गंगा किनारे स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से डॉल्फिन मरने की जानकारी ले रहे हैं। डॉल्फिन की मृत्यु किस परिस्थिति में हुई है। डॉल्फिन जलीय पशु है। भागलपुर के पास गंगा नदी को डॉल्फिन सेंचुरियन बनाया गया है। इसके संरक्षण हेतु वन विभाग लाखों खर्च कर रही है। ऐसे में डाल्फिन की मौत हो जाना जांच का विषय हैं। DESK 04

ईस्माइलपुर प्रखंड में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ईस्माइलपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सरपंच एवं वार्ड सदस्य पंच को पद एवं गोपनीयता की शपथ बीडीओ अनिल कुमार के द्वारा शनिवार को दिलाई गई। पूर्वी भिट्ठा एवं पश्चिमी भिट्ठा पंचायत के मुखिया सरपंच एवं वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता के साथ साथ शराब नहीं पीने की भी शपथ दिलाई गई। बताया कि नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत में उप मुखिया ब्यूटी देवी, उपसरपंच गायत्री देवी, परबत्ता पंचायत में उप मुखिया अजय पासवान, उपसरपंच गायत्री देवी, पूर्वी भिट्ठा पंचायत के उप मुखिया वीरेंद्र शर्मा, उपसरपंच पूनम कुमारी, पश्चिमी बिठा के उप मुखिया मंटू मंडल, उपसरपंच राम रूप मंडल को निर्वाचाित हुए। मौके पर भागलपुर के पंचायती राज पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ मौजूद थे। […]

इस्माईलपुर प्रखंड के 5 में 4 मुखिया को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया, एक ने बचाई अपनी कुर्सी ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माईलपुर प्रखंड के पांच पंचायतों में से चार पंचायतों के निवर्तमान मुखिया को मतदाताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन पंचायतों में नए मुखिया बनाए गए हैं। इस्माईलपुर पूर्वी भिट्ठा के मुखिया रघुनंदन कुमार हुलो मंडल अपना कब्जा बरकरार रखने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता पंचायत से वीणा देवी, नारायणपुर लक्ष्मीपुर से संजय मंडल, पश्चिमी भिट्ठा से किरण देवी, पूर्वी भिट्ठा से रघुनंदन कुमार उर्फ हुलो मंडल तथा कमलाकुंड से मुकेश कुमार मुखिया का चुनाव जीतने में सफल रहे। पंचायत समिति से स्वरूप ज्योति, शकुंतला देवी, मालती देवी, लाटरी से अरविन्द साह, डबलू मंडल, सिकंदर मंडल व अमल कुमार चुनाव जीतने में सफल रहे। DESK 04