Tag Archives: ismailpur

इस्माइलपुर के पूरानी दुर्गा स्थान गंगा घाट से कमलाकुंंड निवासी संजय यादव का शव नदी से बरामद || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंंड निवासी संजय यादव का शव रविवार को गंगा नदी से ग्रामीणों के द्वारा बरामद किया गया. बताते चलें कि मृतक सुबोध यादव शुक्रवार को एकादशी के मौके पर गंगा स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. जबकि इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने पीड़ित परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है. DESK 04

इस्माइलपुर के पुरानी दुर्गा मंदिर घाट पर एक व्यक्ति के डूबने की आशंका || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के पुरानी दुर्गा मंदिर घाट पर एक व्यक्ति के डूब जाने की आशंका है. लापता व्यक्ति कमलाकुंड निवासी संजय यादव है. संजय की लूंगी, गमछा और बनियान गंगा नदी के तट पर मिला है. घरवालों ने बताया कि सुबह 10 संजय स्नान करने घाट पर गया था और फिर वापस नहीं आया. जब खोजबीन किया तो घाट पर कपड़े मिले. जिसके बाद ग्रामीण स्तर से नदी में सर्च अभियान चलाया गया. ग्रामीणों को आशंका है कि गंगा स्नान के क्रम में संजय नदी में डूब गया होगा. इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने मामले से इस्माइलपुर के अंचल अधिकारी को अवगत कराते हुए गंगा नदी में सर्च अभियान चलाने की मांग की है. DESK 04

इस्माइलपुर गांव में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के दस हजार कचरा का किया गया निपटान || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर गांव में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत युवाओं ने 10 हजार किलोग्राम कचरे का निष्पादन किया है. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा स्वयं सेवक राहुल कुमार राज कर रहे थे. राहुल ने बताया कि यह अभियान एक अक्तूबर तक चलाया गया. जिसमें सफाई अभियान और लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर स्पेयर हेड टीम सदस्य दीपक कुमार, सौरव कुमार, दिलखुश कुमार, बादल कुमार, राकेश कुमार, मुनेश कुमार, राज कुमार, दीपक कुमार जॉनी समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

इस्माईलपुर प्रखंड के विद्यालयों में घुसा बाढ पानी,बच्चों की उपस्थिति में हुई परीक्षा में कम || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – इस्माईलपुर प्रखंड के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण स्थिति भयावह दिन प्रतिदिन होते जा रही है।पिछले तीन-चार दिनों से लगातार गंगा के जलस्तर में धीरे-धीरे वृद्धि होने के कारण पानी कई गांव में घुस गया है।जल स्तर अधिक हो जाने से कई विद्यालयों में भी बाढ का पानी प्रवेश करगयाहै। ऐसे विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ-साथ परीक्षा भी किसी तरह ली जा रही है।पिछले दो दिनों से मध्याह्न भोजन भी बाढ़ के पानी आ जाने के कारण बंद है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय मेघल टोला और मध्य विद्यालय मनधत टोला में बाढ़ का पानी घुस जाने से वहां पर छात्रों की उपस्थिति के अनुकूल परीक्षार्थी छात्र नहीं पहुंच पाए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक […]