Tag Archives: Ismalpur bind toli me

इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी के जलस्तर में भारी गिरावट, खतरे के निशान से मात्र 22 सेंटीमीटर अधिक ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़भागलपुरDESK 040

नवगछियाइस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से गिर रहा है. जिस कारण जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने राहत की सांस ली है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को गंगा नदी का जलस्तर इस्माइलपुर -बिंद टोली में 31.82 मीटर दर्ज किया गया. जो खतरे के निशान 31.60 मीटर से मात्र 22सेंटीमीटर अधिक है. हालाँकि गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने पर जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने राहत की सांस ली है. परन्तु लोगों की परेशानी बाढ के कारण अभी भी बनी हुई है। DESK 04

नवगछिया : इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी के जलस्तर में 12 घंटे में 8 सेंटीमीटर की वृद्धि ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी के जलस्तर में 12 घंटे में 8 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गंगा नदी का जलस्तर 30.14 मीटर और संध्या छह बजे 30.22 मीटर है। वार्निंग लेबल से अभी नीचे है। गंगा नदी का जलस्तर इस्माइलपुर -बिंद टोली में लगातार वर्षा व गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण विभिन्न स्परों पर भारी दवाब देखा जा रहा है।जिस कारण जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने चौकसी बढा दी है।परन्तु स्पर संख्या चार से लेकर छह एन तक स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। DESK 04

गोपालपुर : इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी लाल निशान से 51 सेंटीमीटर, विभिन्न स्परों व तटबंध कुछ हिस्सों में भारी दवाब ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी रविवार को लाल निशान से 51 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. गंगा नदी का जलस्तर 30.09 मीटर है. जबकि लाल निशान 30.60 मीटर है. हालाँकि जलस्तर में घटने व बढने का सिलसिला जारी है. विभिन्न स्परों व तटबंध पर वर्षा से हुए क्षतिग्रस्त भाग को बालू भरी बोरियों से सील किया गया है. परन्तु स्पर संख्या पाँच से लेकर कैंप कार्यालय तक पानी का दवाब काफी बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार शांत गंगा नदी के जलस्तर में एक मीटर की वृद्धि होने पर भारी तबाही मचा सकती है. स्पर संख्या छह से लेकर छह एन तक गंगा नदी तटबंध से सट कर बह रही है. जिस कारण तटवर्ती गाँव के लोगों […]