Tag Archives: Ismalpur me

इस्माईलपुर के मुस्लिम टोला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता को भिट्ठा टीम नें जीता ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

मुस्लिम टोला भिट्ठा में क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला मुस्लिम टोला लक्ष्मीपुर और आजाद हिंद क्रिकेट क्लब भिट्ठा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुक़ाबले में लक्ष्मीपुर की टीम ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 15 ओवरों में 104 रन बनाकर भिट्ठा के सामने 105 रनों का लक्ष दिया। जवाब में भिट्ठा की टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए 12.4 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर के तीन विकेट से खिताब अपने नाम कर लिया। भिट्ठा की तरफ से बाल किशोर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के लिए चार छक्के की मदद से 34 रनों का योगदान दिया। जिसके लिए उन्हें मेन ऑफ द मैच दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लक्ष्मी पुर के […]

इस्माईलपुर में अचानक बासा में लगी तेज आग, लाखों की क्षति, जानवर भी जलें ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत बीती रात भिट्ठा गांव के जवाहर यादव के बासा में आग लगने से मवेशी चारा,पंपिंग सेट समेत लाखो रुपया घरेलू सामान जल कर खाक हो गया। घटना देर रात होने के कारण जब तक मैं स्थानीय लोग वहां पर पहुंचते तब तक आग की लपटें इतनी तेज थी कि बासा पर रखे सभी सामान जलकर खाक हो गया जानवर का भी नुकसान हुए। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना थाना एवं अंचलाधिकारी को दिया जिसके उपरांत अचलाधिकारी ने कर्मचारी से रिपोर्ट तलब किया। स्थानीय जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने बताया कि इस घटना मैं खेतिहर योग्य लाखों के सामान जलकर खाक हो गया जिसे किशन काफी परेशान हैं हमने स्थल पर पहुंच कर […]

नवगछिया : इस्माईलपुर में लगी भीषण आग, 70 वर्षीय विकलांग वृद्ध हुए जलकर खाक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना अंतर्गत छोटी परबत्ता पंचायत के रघुनी टोला के समीप बासा पर रह रहे विकलांग 70 वर्षीय वृद्ध सूर्य नारायण मंडल की आग के चपेट में आ जाने से मौके पर ही जलकर खाक हो जाने से मौत हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन घटना देर रात की होने के कारण वृद्ध उस आग में झुलस कर मौत हो चुका था। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह मृतक सूर्य नारायण मंडल खाना खाकर अपनी बासा पर सो रहा था इसी बीच आग लग जाने के कारण विकलांग होने के कारण निकल नहीं पाया। जिससे वह झुलस गया आग की लपटें इतना तेज था कि वह जलकर खाक […]

नवगछिया : इस्माइलपुर में मनाया गया रबी महा अभियान महोत्सव, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के बीच बताई गई जानकारी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रब्बी महोत्सव का नवगछिया : सोमवार को इस्माईलपुर प्रखंड कृषि विभाग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत रब्बी महाअभियान अंतर्गत एक दिवसीय रब्बी कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डा ए के मौर्य ,ई पंकज कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डा ए के मौर्य ने उपस्थित किसानों को रब्बी मक्का,तेलहन एवं दलहन के फसलों में लगने वाले कीट से बचाव के. उपाय के बारे में बताया गया।वहीं ई पंकज ने जीरो टिलेज विधि से गेहूं की खेती करने के बारे में जानकारी दी वहीं कृषि यंत्रों के रखरखाव एवं उसके मरम्मतीकरण के बारे में सलाह दिया प्रखंड […]

नवगछिया : इस्माइलपुर में मोटरबोट का परिचालन करने की मांग ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर अंचल कार्यालय परिसर कई महत्वपूर्ण परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के बाद ग्रामीणों ने इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी से प्रखंड क्षेत्रवमे दो मोटरबोट का परिचालन करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि पानी का बहाव काफी तेज है, ऐसी स्थिति में लोगों के पानी के बहाव में बह जाने का खतरा है. ऐसी स्थिति में मोटरबोट की उपलब्धता रहने से लोगों को समय रहते बचा लिया जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि हर वर्ष बाढ़ के समय मे डूबने से कई लोगों की मौत हो जाती है. ग्रामीणों की मांग पर अंचलाधिकारी ने मामले में पहल करने की बात कही है. इधर इस्माइलपुर समेत अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में पानी का फैलाव तेज होता जा […]

नवगछिया : इस्माइलपुर में स्पर संख्या पांच का नोज वन ध्वस्त, शुरू किया गया मरम्मती कार्य ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – गंगा तटीय इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच स्पर संख्या पांच का नोज वन ध्वस्त हो गया है. जानकारी मिलते ही फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ई महेंद्र प्रासाद ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय जायजा लिया और तुरंत मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया गया. निर्देश मिलते ही नोज को मरम्मत करने का कार्य शुरू कर दिया गया था. अभियंताओं के अनुसार नोज के पास जमीन दलदली है जिससे बोल्डर क्रेटिंग सिंक कर दिया गया है. जिसे समय रहते मरम्मत कर लिया जाएगा. इधर करोड़ो की लागत से बने स्पर के ध्वस्त हो जाने के बाद स्थानीय कांग्रेस नेता शीतल प्रसाद सिंह ने मामले की जांच कराने की मांग सरकार से की है. DESK 04