Tag Archives: Ismilpur prakhand me

इस्माईलपुर के लक्ष्मीपुर मुश्लिम टोला कब्रिस्तान के पास कचरा निस्तारण केंद्र बनने को लेकर ग्रामीण विरोध || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाBarun Kumar Babul0

इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर मुश्लिम टोला के कब्रिस्तान के पास कचरा निस्तारण केंद्र बनने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक लक्ष्मीपुर में बुलाई। जिसमें प्रखंड प्रमुख व पंचायत के मुखिया, पूर्व मुखिया सुजीत कुमार व गांव के ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया गया कि जहां पर कचरा निस्तारण केंद्र बनाया जा रहा हैं। वहां पर कब्रिस्तान हैं। कचरा निस्तारण केंद्र में पूरे गांव का कचरा जमा होगा। उक्त स्थल पर गंदगी व बदबू भी होगा। इससे जनाजे की नमाज कब्रिस्तान में पढ़ते समय लोगों को परेशानी होगी। बहुत से लोग अपने मरहूम के लिए कब्रिस्तार पहुंच कर दुआ भी करते हैं। निस्तारण केंद्र ग्रामीणों ने दूसरे जगह बनाने की मांग किय हैं। ग्रामीणों […]

इस्माइलपुर प्रखंड में आज होगा पंचायत चुनाव मतदान, तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम ||GS NEWS

नवगछियापंचायत चुनाव 2021भागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड में कुल 29,986 मतदाताओं में से 15550 पुरुष मतदाता, 14435 महिला व एक अन्य मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार 41 भवनों में 70 मतदान केन्द्र व एक चलंत मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 30 संवेदनशील व 37 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान केन्द्र संख्या 26 प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला लक्ष्मीपुर व मतदान केन्द्र संख्या 32 प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर नया टोला को आदर्श मतदान केन्द्र व वेब कास्टिंग मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिला परिषद के लिये सात,मुखिया के लिये 43, सरपंच पद के लिये 39, पंचायत समिति पद के लिये 44, वार्ड सदस्य पद के लिये 312 व पंच पद के लिये 136 प्रत्याशी चुनावी […]