Tag Archives: j p college

जे पी कॉलेज के कृर्षि योग्य 26 एकड़ जमीन की बुधवार को लगेगी बोली ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर के 26 एकड़ कृर्षि योग्य जमीन की बंदोबस्ती बुधवार को महाविद्यालय के प्रशाल भवन में पुर्वाहन 11 बजे सुनिश्चित की गई है।उक्त जानकारी प्राचार्य प्रो.सतेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया की नारायणपुर प्रखंड के इच्छुक किसान उपरोक्त समय पर पहुंचकर 25 हजार रूपए की राशि जमा कर बंदोबस्ती में भाग ले सकते है।बंदोबस्ती के दौरान किसानों द्वारा अधिकतम बोली लगाने वाले किसान को उसी दिन राशि जमा करने पर उनके नाम से पट्टा बनाया जाएगा जो की एक वर्ष के लिए निर्धारित होगी।उसी समय एक मुश्त रूपए नगद नहीं जमा करने पर रद्द कर दिया जाएगा। DESK 04 B

Noimg

जेपी कॉलेज का प्रोवीसी ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर में शुक्रवार की दोपहर तिलकामांझी भागलपुुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो रमेश कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिकुलपति ने शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति पंजी,पुस्तकालय,महिला छात्रावास समेत आदि का जॉच किया। साथ ही परीक्षा से संबंधित , शिक्षक एवं कक्षा के संचालन को लेकर चर्चा किया गया।मौके पर छात्रों द्वारा गणित हिंदी,दर्शनशास्त्र व मनोविज्ञान विषय में अध्यापकों की मांग के संबंध में सामुहिक रूप से आवेदन सौंपा गया।जिसपर प्रोवीसी ने छात्रों को अश्वासन देते हुए कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में राज्य सरकार से आग्रह किया जायेगा। और इस महाविद्यालय को प्राथमिकता देते हुए गेस्ट टीचर से रिक्तियां को भरा जायेगा।मालूम हो कि इससे पूर्व डीएसडब्लू को भी अध्यापकों की कमी से […]

Noimg

जेपी कॉलेज में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सेवानिवृत्त ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी माली पद पर कार्यरत जगत सिंह शुक्रवार को अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए . उन्होंने महाविद्यालय में 40 वर्षों तक सेवा दिया. उनके विदाई समारोह पर प्राचार्य डॉ.जलेश्वर सिंह उनके कार्यों की सराहना करते हुवे पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र से सम्मानित किया.मौके पर डॉ. आर.के. श्रीवास्तव, डॉ. राजकिशोर महतो,प्रो.शैलेन्द्र कुमार, प्रो.अक्षय कुमार ,डॉ. राजीव कुमार,सुमन मिश्रा ,मो.जुबेर,सर्वेंद्र कुमार , प्रशांत शंकर मिश्र, उग्रमोहन ठाकुर,अमित कुमार,मिथिलेश कुमार ,कुमुद आदि मौजूद थे. DESK 04

Noimg

जेपी कॉलेज में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर संगोष्ठी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में शनिवार की दोपहर सेमिनार हाॅल में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा.जालेश्वर प्रसाद सिंह व मंच संचालन सुप्रिया ने की.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलीसउपाधीक्षक नवगछिया ( विधि व्यवस्था ) सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि सड़क दुर्घटना में ज्यादातर मौतें होती है. युवा सहित सभी आयु वर्गों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए. हेलमेट का प्रयोग पुलिस से बचने के लिए नहीं, खुद का जीवन बचाने के लिए करें. इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. एनएसएस पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि संगोष्ठी में युवाओं की […]

Noimg

जे पी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य ने दिया योगदान ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरबिहारभारतDESK 040

नारायणपुर : जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में 29 वें नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य जालेश्वर प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को अपना योगदान दिया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्रों और महाविद्यालय की आपसी समन्वय से महाविद्यालय उन्नति करेगा. हमें विश्वास है कि इस दिशा में हमलोग अग्रणी रहेंगे. प्राचार्य कक्ष में उनका स्वागत फूल माला से किया गया. मौके पर प्रो.अनूप कुमार, प्रो.रंजीत राय ,प्रधान लिपिक डा. राजीव कुमार यादव, सुमन कुमार मिश्रा,मो. जुबेर सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहें. DESK 04

Noimg

जेपी कॉलेज में प्राचार्य की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र राजद के कार्यकर्ता || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

जीएस न्यूज नारायणपुर जेपी कॉलेज नारायणपुर में प्राचार्य की मांग को लेकर छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह के नेतृत्व में छात्र राजद ने धरना दिया छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय के द्वारा हमेशा जेपी कॉलेज नारायणपुर के साथ भेद भाव किया जाता हैं। जहां एस एम कॉलेज भागलपुर का प्राचार्य का निलंबन 29 जनवरी को होता है और 1 तारीख को उस एस एम कॉलेज को नया प्राचार्य दिया जाता है, वहीं जेपी कॉलेज नारायणपुर का प्राचार्य का निलंबन 31 तारीख को होता है लेकिन अभी तक नया प्राचार्य बहाली नहीं किया गया विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताना चाहता हूं की अगर जल्द से जल्द प्राचार्य का बहाली नहीं हुआ तो हमलोग […]

Noimg

जे पी कॉलेज के प्राचार्य की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर में मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डा.राजवंश यादव की सेवानिवृत्त पर महाविद्यालय परिवार के तत्वावधान में पुष्प गुच्छ फुलमाला व अंगवस्त्र से प्राचार्य का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने संबोधन में महाविद्यालय में उनके कार्यकाल की सराहना की और ससमय ड्यूटी पर आने जाने का गुण उनसे सीखने को बताया गया।कार्यक्रम का संचालन डा राजीव कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्रो ऋतिका गौतम के द्वारा किया गया। इनके सेवानिवृत्त पर तत्काल इनके स्थान पर प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ रविंद्र कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया।मौके पर समाजसेवी सुमित कुमार यादव,डॉ संजीव कुमार यादव,डॉ नितेश यादव,राजेश यादव,परमानंद यादव समेत कई विभिन्न दलों के नेता,अभिभावक समेत शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी व […]

जे पी कॉलेज में कबड्डी टीम चयनित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में सोमवार को तिलकामॉझी भागलपुर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार इंटर महाविद्यालय पुरूष वर्ग कबड्डी टुर्नामेंट में भाग लेने हेतु दस सदस्यीय कबड्डी टीम का चयन किया गया। मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ आर के श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।मौके पर प्रो शैलेंद्र,प्रो अक्षय,प्रो अनूप,डॉ राजीव,सुमित,सुनील समेत टीम में सुमित,सिन्टू,मोहन,सैफ,रोहित, अंकित,प्रिंस,हंसराज आदि का चयन कर टीम को कॉलेज परिसर से कहलगांव के लिए रवाना किया गया। DESK 04

जेपी कॉलेज नारायणपुर में प्रतिकुलपति ने महिला छात्रावास का उद्घाटन किया || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरशिक्षाDESK 04 B0

नारायणपुर: शुक्रवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर में विवि अनुदान आयोग से निर्मित महिला छात्रावास का उद्घाटन विवि प्रतिकुलपति डॉ रमेश कुमार ने किया। मौके पर उनके साथ विश्वविद्यालय पीआरओ दीपक कुमार दिनकर, जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ राजवंश यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ हिमांशु मंडल, मदन अहिल्या महाविद्यालय की प्राचार्य सुदामा यादव, जीबी कॉलेज नवगछिया के प्राचार्य शिवशंकर मंडल, मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज के। प्राचार्य अमरकांत सिंह सहित डॉ रविंद्र श्रीवास्तव, डॉ शैलेंद्र कुमार, प्रो सत्येंद्र कुमार, डॉ राजेंद्र यादव,डॉ अनूप कुमार, प्रो अंजनी कुमार, प्रो जुलेश्वर सिंह, प्रोफेसर रितिका गौतम, प्रो जुलेश्वर कुशवाहा, कृति गुप्ता, प्रो रंजीत कुमार,डॉ राजेंद्र कुमार यादव, प्रधान लिपिक डॉ राजीव यादव, सुनील यादव, अमित यादव, सुमन मिश्रा, पवन मिश्रा, उग्रमोहन ठाकुर,प्रशांत शंकर मिश्र,मिथिलेश झा आदि […]