Tag Archives: J P college ke

Noimg

जेपी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राजवंश यादव का निधन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डा. राजवंश यादव का निधन सिलीगुड़ी में शुक्रवार की सुबह हुआ. वे ओपोले हैदराबाद से ईलाजरत थे.वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.जानकारी देते हुए शिक्षक चंदन कुमार ने बताया कि राजवंश यादव का जन्म मधुबनी जिला के जयनगर में हुआ था लेकिन वर्तमान में दरभंगा अललपट्टी में सपरिवार रहते थे. उन्होंने अपने पीछे पत्नी टेलीकॉम कंपनी से सेवानिवृत्त आनंद कुमारी , दो पुत्र रंजीत कुमार , मनीष राजवंश व एक पुत्री डा. प्रिया को अपने पीछे छोड़ गये. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में हुआ.महाविद्यालय के प्रभारी प्रधान लिपिक डा राजीव ने बताया कि राजवंश यादव वर्ष 2002 से इस महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र के अध्यापक व फरवरी 2019 से […]