Tag Archives: Jaan leva hamla

Noimg

जानलेवा हमला के आरोपित को आजीवन कारावास || GS NEWS

Uncategorizedअपराधआपसी विवादखरीकघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया : व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार सिंह ने जानलेवा हमला के आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. सजा नवगछिया नदी थाना के सिंहकुंड निवासी सुजीत कुमार सिंह उर्फ सुज्जो को सुनायी गयी. अपर लोक अभियोजक शंभूनाथ सिंह ने बताया कि 29 जुलाई वर्ष 2020 को नदी थाना के सिंहकुंड निवासी सुजीत कुमार सिंह दरवाजे पर सोये थे. रात्रि में गांव के ही सुजीत कुमार सिंह उर्फ सुज्जो एवं विक्रम कुमार सिंह ने जान मारने की नियत से गोली चलाया, जो सुजीत कुमार सिंह के सिर में लगी. जिसका इलाज मैक्स अस्पताल पूर्णिया में किया गया. डॉक्टर द्वारा मस्तिष्क खोल कर गोली बाहर निकाला गया.थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. उसमें मात्र एक […]