January 21, 2025
जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए वयोवृद्ध के साथ मारपीट, जख्मी ||GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरमारपीटDESK 04 Bपीड़ित ने गोपालपुर थाना में दिया आवेदन नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव शिव मंदिर के समीप सोमवार को पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने 70 वर्षीय वृद्ध विनय कुमार झा (पिता स्व. पंचानंद झा) के साथ लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद पीड़ित विनय कुमार झा ने गोपालपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही शचींद्र झा (पिता स्व. गंगाधर झा) और रितेश झा (पिता शचींद्र झा) के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आवेदन में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए लाठी-डंडे से हमला किया और जान से मारने की नीयत से कट्टा […]