February 4, 2023
जगदेव प्रसाद-कर्पूरी ठाकुर स्मृति सभा का आयोजन किया गया. || GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर – सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि रामचरित मानस की जो चौपाईयां वंचितों-स्त्रियों के लिए अपमानजनक है,उसपर सवाल खड़ा करना कहीं से भी गलत नहीं है.ऐसे चौपाईयों पर सवाल खड़ा करने से जिन लोगों की भावना आहत होती है,वे दरअसल संविधान विरोधी हैं,बराबरी का समाज बनाने के खिलाफ हैं.सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के रिंकु यादव ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना शुरु होने से मनुवादियों में बेचैनी पैदा हो गयी है.दरअसल मनुवादी ताकतें सच्चाई पर परदा डाले रखना चाहता है ताकि उनके वर्चस्व के खिलाफ बहुजनों की लड़ाई तेज न हो जाए. मनुवादी वर्चस्व को बनाये रखने के लिए ही नरेन्द्र मोदी सरकार जातिवार जनगणना से भाग रही है.अखिलेश रमण व नसीब रविदास ने […]