Tag Archives: jagdishpur

Noimg

जगदीशपुर में आपदा मित्र एवं गोताखोरों ने विद्यालय के बच्चों को मॉकड्रिल कर किया प्रशिक्षित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत भागलपुर जिले के जगदीशपुर स्थित मध्य विद्यालय में आपदा मित्र और गोताखोरों के द्वारा बच्चों को मॉकड्रिल के माध्यम से जल सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। गंगा के बढ़ते जलस्तर और नाव दुर्घटनाओं के मद्देनजर यह प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बच्चों को पानी में डूबने से बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया। प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बताया कि यह मॉकड्रिल पुराने प्रखंड कार्यालय के तालाब किनारे आयोजित की गई, जिससे बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। इस मॉकड्रिल के लिए आपदा मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व आपदा मित्र सचिन अमित कुमार ने किया, जिसमें गोताखोर गोरेलाल, तुलसी यादव, मुन्नीलाल शाह, सनी मल्हार, […]

Noimg

जगदीशपुर में प्रकृति संरक्षण दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन || GS NEWS

EnvironmentजगदीशपुरभागलपुरAMBA0

भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों के बीच चित्रांकन, निबंध, भाषण और संगीत प्रतियोगिताएं शामिल थीं। संचालक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि यदि हमें अपने भविष्य को सुरक्षित करना है, तो प्राकृतिक संसाधनों के दुर्पयोग को रोकना होगा और पेड़-पौधों तथा जल को संरक्षित करना होगा। इस मौके पर शिक्षिका सपना कुमारी, फूल कुमारी, शारिका निगार, कर्मी राजकिशोर, रिंकु, वृंदा, सुशीला, बाबूलाल और छात्रा अंजलि, रौशनी, प्रियम, अंकिता, साक्षी, जुली, ज्योति, मनीषा उपस्थित थीं। AMBA

Noimg

भागवत कथा को लेकर सालेपुर बाबा बेलानाथ मंदिर के प्रांगण से निकाली गई कलश शोभायात्रा || GS NEWS

जगदीशपुरबोल बमभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरAMBA0

भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत शाहजंगी नवटोलिया में 23 से 29 जून तक श्रीमद भागवत कथा की भक्ति बयार बहेगी। इस अवसर पर सालेपुर स्थित बाबा बेलानाथ मंदिर प्रांगण से कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें लगभग 1001 माताओं और बहनों ने भाग लिया। कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण, राधे कृष्णा के जयकारे व गाजे-बाजे के साथ झूमते-नाचते कथास्थल पहुंचे। श्री श्री 108 श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन वृंदावन से पधारे कथाव्यास पंडित आंनदमूर्ति गोपाल भाई ओझा के मुखारबिंद से किया जा रहा है, जो 29 जून तक लगातार चलेगा। कार्यक्रम के आयोजक संजीव सुमन ने बताया कि उन्हें ईश्वर से घनिष्ठ प्रेम है और ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से आत्मसंतुष्टि मिलती है। नवटोलिया समाज […]

Noimg

जगदीशपुर में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के पास लोहा पुल पर बुधवार देर रात पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर, थानाध्यक्ष गणेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसमें पु.अ.नि. रामचन्द्र यादव, दारोगा अमरजीत कुमार सिंह, मुलायम यादव और सुधीर कुमार सिंह शामिल थे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब लोहा पुल के पास पहुंची, तो तीनों बदमाश भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान पुरैनी नयाटोला के मो. हसनैन (23 वर्ष), पुरैनी करबला के मो. अफताब (20 वर्ष) और मुस्तफापुर के मो. इरफान (19 वर्ष) […]

Noimg

जगदीशपुर पुलिस ने भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के जगदीशपुर थानाध्यक्ष गणेश कुमार के नेतृत्व शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑटो में ले जा रहें भारी मात्रा में शराब की खेंप पकड़ा।साथ में दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया तस्कर गोड्डा झारखंड के बसंतराय के अजय कुमार और ड्राइवर नीतीश कुमार ग्राम कैतपुरा थाना बसंत राय का निवासी दोनों थाना गोड्डा का रहने वाला है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से भागलपुर की तरफ शराब की खेंप ले जा रहा था। जिसके बाद टीम गठन कर सन्हौला मोड़ चेक पोस्ट पर वाहन चैकिंग शुरू किया गया।चैकिंग के दौरान एक ओटो की जांच की गई।तो उसमें शराब बरामद हुआ।जिसमें 95 बोतल विदेशी शराब एवं पांच बोरी में 116 लीटर देशी […]

Noimg

जगदीशपुर में जदयू की बैठक सांसद का विरोध || GS NEWS

भागलपुरराजनीतिManjusha Mishra0

भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ताओं का बैठक डॉक्टर आनंदी सिंह के क्लीनिक जगदीशपुर हॉस्पिटल चौक पर प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक का मुख्य ऐजेन्डा 24 जनवरी 2024 को कर्पूरी सताब्दी जयंती के अवसर पर पटना जाने के लिए माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल के साधनों के द्वारा चलने को कहा गया जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत के अध्यक्षों एवं कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार विरोध किया और कहा कि हम लोग सांसद के द्वारा उपलब्ध कराए गए साधनों से पटना नहीं जायेगें तत्पश्चात सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि सभी कार्यकर्ता अपने खर्च पर एवं जदयू के प्रदेश व्यवसायिक उद्योग प्रकोष्ठ […]

Noimg

जगदीशपुर बेलगाम ट्रक ने महिला कुचला मौत, बच्चा समेत तीन घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

बाईपास थाना की ओर से नहीं रुक रही है ट्रक जॉकी जोकि घटना और दुर्घटना बराबर होते रहती है भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी मोड़ के पास भागलपुर-हसडीहा मुख्य सड़क पर ट्रक ने कुचला एक महिला की मौत हो गयी।जबकि उसपर सवार एक बच्चा और दो लोग घायल हो गया।मृतक महिला की पहचान बांका के धोरैया थाना क्षेत्र के ताहिरपुर गांव के संजय रजक की पत्नी सुमन देवी (32 वर्ष) के रूप में की गई है।महिला अपने पति ,देवर विकास रजक और पुत्र भवेश रजक( 5 वर्ष) के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागलपुर से घर जा रहीं थीं और ट्रक भी भागलपुर से आ रहा था भागलपुर ओर से ट्रक आ रहा था बांका की ओर जा […]

कर्मचारी के बिचौलियों के भरोसे चलता हैं जगदीशपुर अंचल कार्यालय ||GS NEWS

भागलपुरसरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट भागलपुर  के जगदीशपुर अंचल कार्यालय में कर्मचारी आते नहीं है. पब्लिक का कम होता नहीं है. अपने काम के लिए पब्लिक परेशान रहती है. कर्मचारी का जब मन होता है तब आते हैं. कर्मचारी नहीं आते हैं उनके बदले उनका बिचौलिया आते हैं. उनके दलाल सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ करते हैं. अपने कार्यालय का चाबी वो अपने तथाकथित दलाल को दे रखे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यहां काम कराने आने वाले आम लोग कहते हैं. इस तरह की खबर सबूत के साथ बिहार कथा आम लोगों के हित में आप दर्शकों को दिखाती रही है. इसी बाबत जब राजस्व कर्मचारी रमेश प्रसाद को आज जब उनके बिचौलिया के हाथों रजिस्टर […]