Tag Archives: Jagdishpur thana

Noimg

जगदीशपुर थाने का एसएसपी ने किया निरीक्षण || GS NEWS

जगदीशपुरनिरीक्षणपुलिसभागलपुरAMBA0

भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने जगदीशपुर थाने का निरीक्षण किया, जिसमें लंबित कांड और वारंट की समीक्षा की गई। एसएसपी ने थानाध्यक्ष को लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने हाल ही में लागू किए गए नए अपराध कानून पर विस्तार से चर्चा की और इसमें आने वाली कठिनाइयों को हल करने के उपाय बताए। उन्होंने थानाध्यक्ष और अधिकारियों को प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया। एसएसपी ने करीब एक घंटे तक थाने में रहकर पंजीयों की जांच की और थाने की सभी कार्यालयों, महिला हेल्प डेस्क कक्ष सहित साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। मौके पर थानाध्यक्ष गणेश कुमार, दरोगा बम बम, सुधीर कुमार सिंह, हेल्प डेस्क प्रभारी पिंकू कुमारी, पूजा कुमारी, और […]

Noimg

जमीन संबंधी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल; सभी को किया रेफर || GS NEWS

घटनाजगदीशपुरजमीन विवादबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बदलूचक गांव में जमीन संबंधी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है।मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने लाठी, चाकू, भाले और तलवारों से हमला किया, जिसमें एक पक्ष से शिक्षक मो. जुनैद सहित पांच लोग और दूसरे पक्ष से मो. फिरदोस सहित अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस विवाद का कारण सवा बीघे जमीन का था। बताया जा रहा है कि एक पक्ष उक्त […]

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दबंगों द्वारा सताई एक महिला अपनी फरियाद को लेकर पहुंची एसएससी बाबूराम के कार्यालय // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, कहावत है कि “जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का” और इस कहावत को चरितार्थ किया है भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दबंगों ने । जिसके बाद दबंगों से प्रताड़ित बुरी तरह से जख्मी धौरी गांव निवासी गोकुल मंडल न्याय की गुहार लगाने भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम के पास पहुंचे । और बताया कि घर के नजदीक नल जल योजना के तहत आ रहे सप्लाय के पानी लेने के दौरान गांव के दबंग और पैसा वाले दिलीप मंडल से पानी लेने के दौरान कहा सुनी हो गई उसके बाद दिलीप मंडल उसका पुत्र राजीव मंडल और संजीव मंडल कई सहयोगियों के साथ गाली गलौज करते हुए उसको लाठी-डंडे और सरिये से मारकर बुरी तरह […]

जगदीशपुर थाना अंतर्गत कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने जगदीशपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान पर लगाया भू माफियाओं से मिलकर जमीन हड़पने व हत्या कराने का आरोप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर, जगदीशपुर थाना अंतर्गत चंहेरी के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने जगदीशपुर के थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे पुश्तैनी जमीन जो 1905 का खतियान है पर भू माफियाओं की नजर है और इसमें सहयोग करने वाले जगदीशपुर के थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस जमीन पर कतरनी धान लगा हुआ है उस पर भू माफियाओं के कहने पर जबरन धारा 144 श्रीकांत चौहान ने लगा दिया, मेरा 5 लाख रूपये का कतरनी धान बर्बाद हो गया, मैं सीओ से बात भी किया था जो सरकारी नाला है उस पर रास्ता बना दिया गया था यह जानकारी सीओ को दिया था […]