Tag Archives: Jagrukta abhiyan ke

Noimg

जागरुकता अभियान के तहत लगी मोटे अनाज की प्रदर्शनी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

“मिशन लाइफ” अभियान अंतर्गत जिला गंगा समिति,भागलपुर एवम नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के गंगादुत,स्पीयरहेड के सहभागिता के साथ खरिक प्रखंड के मध्य विद्यालय,खरिक के विद्यालय परिसर में गंगादूत स्पीयरहेड प्रभु प्रिंस महतो के मार्गदर्शन में मिशन लाइफ ,मेरी लाइफ कार्यक्रम से संबंधित जनजागरुकता वीडियो तथा मिलेट्स (मोटा अनाज)से संबंधित वीडियो तथा स्टॉल लगाया गया।सभी प्रतिभागियों के मध्य आई ई सी सामग्री भी प्रदर्शित कि गई। जिसके पश्चात सभी प्रतिभागियों से पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली अपनाने हेतु शपथ दिलवाया गया और साइकिल रैली निकालकर लोगो को पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल के प्रयोग हेतु आग्रह किया गया। जिला परिषद नंदिनी सरकार सरकार से मिशन लाइफ कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने […]