December 9, 2022
जहां लालटेन टंग जाता है वहां विकास रुक जाता है- सैयद शाहनवाज हुसैन || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रखर नेता व पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आज भागलपुर पहुंचे उन्होंने जदयू और राजद को जमकर निशाना बनाया शाहनवाज हुसैन ने कहा जिस क्षेत्र में लालटेन टंग जाता है उस क्षेत्र का विकास रुक जाता है, भारतीय जनता पार्टी विकास के नक्शे कदम पर चल रही थी बिहार में कई उद्योग लग रहे थे लेकिन नीतीश कुमार के गंदे नीति के चलते बिहार फिर से पीछे जाने लगा है जिस गति से उद्योग लग रहे थे उसी गति से उद्योग थप्पड़ गए हैं साथी शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 2024 भारतीय जनता पार्टी का है हर जगह कमल खिलेगा कहीं भी तीर और लालटेन नहीं दिखेगा। भागलपुर पहुंचने के बाद […]