Tag Archives: jahangirpur Wasi Gaon Mein

जहांगीरपुर वैसी गांव में फिर शुरू हुआ भीषण कटाव, हटाने लगे लोग अपने घर|| GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर गांव में भीषण कटाव शुरू हो गया है. कटाव को देखते हुए जहांगीपुर वैसी गांव के लोगों ने अपना घर हटाना शुरू कर दिया है. ग्रामीण स्तर से जानकारी मिली है कि पिछले 24 घंटे में कोसी नदी ने कहीं पर एक फीट तो कहीं पर दो फीट कटान किया है. कटाव की रफ्तार को देख कर लोगों को लग रहा है कि महत पांच से दस दिनों में बड़ी संख्या में लोग बेघर हो जायेंगे. ग्रामीण मो इफ्तेखार आलम ने सांसद, विधायक और जल संसाधन विभाग के वरीय पदाधिकारियों से जल्द से जल्द बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है. DESK 04 B