Tag Archives: jairampur me mile bodhkalin sabhyata ke sanket

बिहपुर : जयरामपुर के गुवारीडीह में मिले दीवार के साक्ष्य, बौद्धकालीन सभ्यता के संकेत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – कोसी के जलस्तर में कमी आने के साथ ही बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव के गुवारीडीह बहियार में पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व वाली चीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. जयरामपुर गांव के ग्रामीण अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे सर्च अभियान के क्रम में ग्रामीणों की आंखें तब फटी रह गई जब एक पुराने दीवार का स्पष्ट साक्ष्य सामने आया. यह दीवार गुवारीडीह टीले के दो फीट नीचे से शुरू हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मिले साक्ष्य दीवार का ऊपरी हिस्सा है और इसका नीचे का हिस्सा कोसी नदी के सतह से काफी नीचे है. ग्रामीणों ने सावधानी पूर्वक करीब 10 फीट चौड़ाई में दीवार को बाहर निकाला है. दीवार […]