Tag Archives: jaivik kheti

Noimg

जैविक खेती मेला में किसानों को कम खर्च पर आमदनी दोगुनी करने का बताया उपाय || GS NEWS

sultanganjकिसानभागलपुरAMBA0

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के एक निजी होटल में भारत सरकार के योजना के तहत नमामि गंगे जैविक खेती मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईसीसी ओए के डारेक्टर जैदीप राय, डीसीएम आर एस तौमर, मैनेजर तैज सिंह, डिप्टी मैनेजर प्रदिप तोमर और खैरिया पंचायत के उप सरपंच फुलो यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सुलतानगंज प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत के किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताते हुए कम खर्च में आमदनी दोगुनी करने के उपाय बताए गए। साथ ही कई किसानों को टिसट और टोपी प्रदान की गई। इस दौरान तिलकपुर पंचायत के किसान विजय यादव, विभाष […]