Tag Archives: Jal star mein

Noimg

जलस्तर में वृद्धि से ध्वस्त हुए तटबंध के हिस्से में अभी भी दबाव बरकरार ||GS NEWS

कटावगंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर से बिंदटोली के बीच लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि से ध्वस्त हुए तटबंध के हिस्से में अभी भी दबाव बना हुआ है. हालांकि जल संसाधन विभाग की ओर से यहां एनसी क्रेट कर तत्काल नदी के निचले भाग से ऊपर ले आया गया है. गंगा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 30 सेंटीमीटर से अधिक की वृद्धि हुई है. रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में पानी का काफी दबाव बना हुआ है. कैंप कर रहे अधीक्षण अभियंता रणवीर प्रसाद ने बताया कि हम लोग तटबंध को बचाने के में लगे हुए हैं. फिलहाल जो कार्य किये गये हैं ,वह नदी में रुकने लगा है. तटबंध पर निगरानी बने बनाये रखने के लिए 24 […]

Noimg

जलस्तर में तेजी से वृद्धि व तेज बारिश के कारण कटाव निरोधी कार्य नीचे धंस कर नदी में समाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि व तेज बारिश के कारण कटाव निरोधी कार्य नीचे धंस कर नदी में समाया. जहांगीरपुर बैसी के पास कोसी नदी का भीषण कटाव हो रहा है. कटाव निरोधी किया गया कार्य जीओ बेग में धसान हो रहा है. ज्ञातव्य हो कोसी नदी के कटाव रोकने के लिए इस वर्ष तीन करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य हुआ था. कटाव के दोनो तरफ डेढ़ सौ मीटर में परक्युपाइन का काम है. बीच में जीओ बेग कार्य हुआ है. उसमें धसान हो रहा हैं. यदि जीओ बेग कटकर नदी में चला गया तो जहांगीरपुर बैसी पूरा गांव कटकर नदी में समा […]