April 1, 2025
जलावन के टाल में लगी आग ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से नव विवाहिता की जलकर दर्दनाक मौत मचा कोहराम दो माह पूर्व हुई थी शादी नवगछिया । जिलांतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के कचहरी टोला में रविवार की रात करीब 2 बजे स्थानीय निवासी अनिल मंडल के घर के समीप रखा जलावन के टाल में अचानक आग लग गई। वहीं आग आसपास के घरों में पकड़ता इससे पहले ही मोहल्ले के लोग हो-हल्ला सुनकर जग गए और मौके पर आग बुझाने में जुट गए। वही अनिल मंडल की पुत्री कविता उर्फ काबो कुमारी उम्र 19 वर्ष भी आग बुझाने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने के दौरान कविता आग की चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि जलावन […]