Tag Archives: Jali note ka

जाली नोट का कारोबार करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को कटिहार जिले के मनिहारी पूर्वी टोला से किया गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने के मामले में कटिहार जिले के मनिहारी पूर्वी टोला निवासी शेख एनातुल को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि मनिहारी पूर्वी टोला निवासी जाली नोट कारोबारी मो जाहिद का अपहरण हो जाने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने मो जाहिद को सफलतापूर्वक बरामद किया और अपहरण करने वाले नया टोला के सुबोध कुमार और मोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि जहीद नकली नोट बनाने और उसे बेचने का कारोबार करता है. जिसके बाद पुलिस ने जाहिद के सिंडिकेट के सदस्यों एकचारी के बड़ी चकैया निवासी विजय पासवान, उजानी निवासी चाय दुकानदार मो बबलू को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने एक टीम […]