Tag Archives: Jaljamaw ke

जलजमाव के कारण नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में गेहूं की बोआई समय पर नहीं होने से किसानों के समक्ष गंभीर समस्या ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

अनुमंडल के गंगा व कोसी नदी की बाढ़ से गोपालपुर, इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंडों में हजारों एकड में बाढ के पानी से जल जमाव की समस्या हैं। जल जमाव होने पर समय से गेहूं सहित अन्य फसल की बोआई नहीं हो पायेगी। इससे किसानों को काफी परेशानी होगी। पिछले एक दशक से इस इलाके के किसान जल जमाव से निजात हेतु सरकारी अधिकारियों व विभिन्न दलों से . जुड़े जनप्रतिनिधियों के समक्ष इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा रहे हैं।किसान वचनेश्वर मंडल, विश्वजीत यादव व गजेन्द्र महतो ने बताया कि बाढ व बरसात के कारण मकई की फसल भी नहीं हुआ।अब गेहूं की फसल की बुआई भी समय पर नहीं होने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो […]