March 31, 2023
जलपाईगुड़ी ने मधुबनी को हराया || GS NEWS
UncategorizedDESK 04नारायणपुर – महवागढ आशाटोल चैती दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे राज्यस्तरीय बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में दूसरे दिन जलपाईगुड़ी ने मधुबनी टीम को तीन सेट के खेल में 2-0 से हराकर विजेता बना. मैच का उद्घघाटन नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार व सीओ अजय कुमार सरकार ने फीता काटकर व परिचय प्राप्त कर किया.एसडीपीओ ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. खिलाड़ियों के प्रतिभा का परिचय उसका खेल है.मौके पर मुखिया नीतिश कुमार, मेला मालिक भवेश शर्मा, सरपंच अमित कुमार, डोमी शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. DESK 04