Tag Archives: jam

Noimg

जाम के जंग में जकड़ा है नवगछिया बाजार, सड़कों पर सजती हैं सैकड़ों दुकान, लगता रहता है जाम, छूटती रहतीं हैं राहगीरों की ट्रेन || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया नगर पंचायत से नगर परिषद बन गया। पुलिस जिला पूर्व से है। जनसंख्या के साथ दुकानों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई लेकिन व्यवस्था जस की तस। नवगछिया बाजार में लगभग 2 हजार से अधिक दुकानें हैं। बाजार की सभी सड़कें दिन भर जाम में जकड़ी रहती हैं । दुर्गा मंदिर रोड हो या गौशाला रोड, अकसर जाम में जकड़ी रहती हैं। नवगछिया के दुर्गा मंदिर मेन रोड पर बीच सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी व फलों की बिक्री होती है। सड़क पर जाम लगी रहती है। आये दिन राहगीरों की जाम के कारण ट्रेनें छूट जाती हैं। नवगछिया के हड़िया पट्टी, पोद्दार गली, और विषहरी मंदिर रोड की बात करें तो इन सड़कों से शव यात्रा निकालने तक […]

Noimg

कोसी पार बोरवा टोला में सोयी अवस्था में दादा पोते की हत्या, विरोध में सड़क जाम || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया पुलिस जिले के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला कदवा में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को अज्ञात अपराधियों ने सोयी अवस्था मे दादा पोते की गोली मार कर हत्या कर दी है. आक्रोशित हो कर ग्रामीणों ने कुछ देर तक बाबा बिशु राउत फोर लेन सड़क को जाम कर दिया, हालांकि पुलिस और प्रबुद्ध ग्रामीणों द्वारा समझाने बुझाने के बाद जाम समाप्त किया गया फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतकों में दशरथ राय और उसका सात वर्षीय पोता कृष्ण कुमार है. जानकारी मिली है कि सुबह जब बहुत देर तक दादा – पोता नहीं जगे तो परिजन उन्हें उठाने गए. इसी क्रम में परिजनों को पता चला […]

मधुरापुर बाजार में लगातार हो रहे जाम की समस्या का समाधान को लेकर बीडीओ के साथ किया बैठक||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

मंगलवार को नवगछिया एसडीएम यतेंद्र पाल ने प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में मधुरापुर बाजार में लगातार हो रहे जाम की समस्या का समाधान करने के लिए बाजार के दुकानदार,व्यवसायी जनप्रतिनिधि का बैठक बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय कुमार सरकार के साथ किया। बैठक में कहा गया कि जाम की समस्या का समाधान तभी हो सकता है जब इसमें बाजार के व्यवसायी और दुकानदार सहयोग करेंगे। उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया गुड्डू यादव, सिंधु शर्मा सहित समाजसेवी पवन सिंह, प्रीतम मिश्रा, मुन्ना मिश्रा आदि थे। बैठक में कहा गया कि सुबह आठ बजे से लेकर रात्रि नौ बजे तक बाजार में भारी वाहन,सवारी गाड़ी की नो एंट्री रहेगी। हनुमान मंदिर बलाहा,इमली पेड़ मधुरापुर के पास ऑटो और टेम्पो के लिए जगह […]

नवगछिया बाजार में जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात के लिए बैठक आयोजित|| GS NEWS

UncategorizedनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बाजार में जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात के लिए अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में जो वनवे, नो इंट्री, फल व सब्जी मंडी को शिफ्ट करने का जो प्रवधान था उसमें सुधार कर लागू किया जायेगा। सब्जी मंडी के लिए तीन स्थानों को चिन्हित किया गया हैं। उस पर विचार करने के उपरांत लागू किया जायेगा। नो इंट्री दस बजे से लेकर आठ बजे रात्रि तक रहेगी। इस दौरान बाजार में बड़ी गाड़ियों को पकड़ा गया तो उससे जुर्माना वसूल किया जायेगा। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता परमानंद […]