Tag Archives: jamalpur me

Noimg

जमालपुर में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित | | GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

बिहपुर – शनिवार को मध्य विद्यालय जमालपुर के प्रांगन में नेहरू युवा केन्द्र एवं नवनीत गैर सरकारी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.मौके पर युवा संवाद के माध्यम युवा के भटकाव को रोकने, युवाओं के स्किल विकास करने हेतु अनेक विकासोन्मुख कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ने कहा कि युवाओं को. स्वरोजगार में सरकारी द्वारा सहायता के लिए चलाया गया . स्वरोजगार योजना की जानकारी दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनीत संस्खा के सचिव मारवन रविदास व संचालन नंदकिशोर दास ने किया. मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज,राजद के जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,खादी ग्रामोद्योग […]

Noimg

जमालपुर में जमीन विवाद में महिला को पीटा और छीने रुपये ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के जमालपुर निवासी महिला रिंकू देवी ने झंडापुर ओपी थाने में जमीन विवाद में मारपीट कर रुपये लूट लेने को लेकर आवेदन दिया है.जिसमें रंजीत रजक ,मिट्ठू रजक, वीरेंद्र रजक ,पूजा देवी व रंजू देवी को नामजद किया है.अपने आरोप में बताया की मैं अपने हिस्से की जमीन पर घर निर्माण का कार्य करवा रही थी.इसी दौरान उपरोक्त नामजद हाथ व लाठी -डंडे से लैस होकर आया गालीगलौज मारपीट करना शुरू दिया. जब मैंन मना किया तो मेरा साड़ी खींच लिया और दुष्कर्म करने का धमकी दिया. इसी बीच घर में घुसकर मिट्ठू रजक ने पांच हजार लूट लिया.झंडापुर ओपी प्रभारी ने बताया आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है. DESK 04

जमालपुर में मामूली विवाद में चाचा ने भतीजा का ईंट से नाक तोड़ा ,मायागंज रेफर || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी नन्दन यादव का अपने ही चाचा देवो यादव ने ईंट से सिर व नाक पर हमला कर दिया.जिस कारण सर पर चोट आई और नाक टूट गया.घायल नन्दन ने बताया की मेरा किसी के पैसा का लेनदेन था.उसी को मेरा चाचा चढ़ा रहा था.मैंने कहा आपको क्या लेना देना है।इसी बात पर ईंट से हमला कर दिया।उसके बाद घायल नंदन यादव को बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा गया। जहां से डॉक्टरों ने मायागंजरेफर कर दिया.इधर दूसरे पक्ष से देवो यादव और उसकी पत्नी उन देवी भीघायल हो गई है. देवो यादव का भी नाक टूट गया है और पत्नी भी घायल है.उसको भी बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा गया.जहां से उनको […]

जमालपुर में महान राजपूत सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार का मनाया जयंती कार्यक्रम || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर के जमालपुर गांव में महान राजपूत सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार जी का जयंती मनाया गया.जिसकी अध्यक्षता करणी सेना संगठन मंत्री राहुल कुमार सिंह व संचालन अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ने किया.वही ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला प्रभारी राजनीश सिंह, धीरज सिंह , राजवंश सिंह व सिम्पल सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज को एकत्रित करना एक संगठन में जुड़ना एवं समाज के जनोपयोगी कार्य में सहयोग करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है.मौके पर ग्रामीण विनय सिंह,गोपीकृष्ण सिंह ,ओमप्रकाश सिंह विभाकर सिंह,समीर सिंह, कमलेश सिंह, जितेन्द्र सिंह,बरकू सिंह, रोहित सिंह,अभिनाश सिंह, अनिल सिंह, निलेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे DESK 04

जमालपुर में मारपीट कर घायल कर देने मामले में केस दर्ज || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – झंडापुर ओपी क्षेत्र के जमालपुर निवासी मोहम्मद नेमत ने थाने में केस दर्ज कराया है.जिसमें उसने मड़वा निवासी मोहम्मद क़ासिम ,मोहम्मद वसीम व जोहरा खातून को नामजद किया है।अपने आरोप में बताया की 26 सितंबर को शाम छह बजे मदरसा के पास खड़ा था.तभी उपरोक्त नामजद आया और बोला तुमको मदरसा के पास आने से मना किये थे.अगर इस जगह आओगे तो पांच हजार रुपया देना होगा.तो हम बोले कहां से पैसा देंगे। इसी बात पर फरसा व डंडे से हमला कर दिया.मैं घायल हो गया. इसी क्रम में मेरे जेब से बारह सौ रुपया भी छीन लिया. झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया केस दर्ज जांच की जा रही है. DESK 04

इस्माइलपुर में मॉडल प्रखंड व अंचल कार्यालय के साथ आवास निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने का निर्देश ||GS NEWD

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस्माइलपुर में प्रखंड व अंचल कार्यालय के मॉडल भवन व आवास हेतु सरकारी जमीन को चिन्हित करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निजी जमीन का अधिग्रहण सतत लीज नीति को तहत करने का निर्देश अधिकारियों को दिया ताकि सुल्तानगंज व गोपालपुर की तरह कार्यालय भवन का निर्माण करवाया जा सके. उन्होंने इस्माइलपुर व गोपालपुर के मनरेगा पीओ मनीष कुमार को गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में मॉडल तालाब बनाने का निर्देश दिया. जिसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा. DESK 04