Tag Archives: jameen ka nirikshan

Noimg

एमएलसी आजाद ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की ज़मीन देखने पहुंचे गोराडीह || GS NEWS

उपलब्धिगोराडीहनिर्माणबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर में वर्षों से ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा की मांग की जा रही है। चुनाव पूर्व कैबिनेट में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का प्रस्ताव पास हुआ है और जिलाधिकारी ने 692 एकड़ जमीन चयन कर रिपोर्ट बिहार सरकार को भेजा है। 692 एकड़ में से 284 एकड़ जमीन गौशाला और बिहार सरकार की है, जबकि 408 एकड़ जमीन आम लोगों की है। गोराडीह के मोहनपुर पंचायत के पुन्नख मौजा, सरकार अमानत मौजा, खरवा मौजा, और चौमुख मौजा की जमीन चिन्हित की गई है। यहां के सैकड़ों लोगों का आरोप है कि गौशाला के बाद उनकी जमीन चयन की गई है और किसी से बातचीत नहीं की गई है। चयनित खेतों में तीन-तीन फसलें उपजती हैं और लोग भूमिहीन हो जाएंगे। ग्रामीणों का कहना […]