November 4, 2022
जमींदोज हो रहें हैं रंगरा पुलिस के द्वारा जप्त की गई गाडियां ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04विभिन्न मामलों में रंगरा पुलिस के द्वारा जप्त की गई गाड़ियां इन दिनों पानी और मिट्टी में धंस कर जमींदोज हो रहें हैं। पानी में रह कर जहां चार चक्के वाहन अपनी अंतिम सांसे गिन रही हैं तो वहीं लगभग दो दर्जन दो पहिए वाहन मिट्टी में धंसकर और धूप-बरसात में कबार बन रहें हैं। अमूमन यही दुर्दशा लगभग सभी थाने में जप्त की गई गाड़ियों की है। सूत्रों की माने तो थाने में लगीं अधिकांश गाड़ियां मद्द निषेध अधिनियम के तहत शराब मामलों में जप्त की गई होती है। इसके अलावे अन्य कांडों में भी गाड़ियों को जप्त कर रखा गया है। बताते चलें कि जब से बिहार में शराब बंदी हुआ है तब से लोगों के द्वारा विभिन्न […]