August 4, 2022
जमीन मामले में रास्ते को लेकर नापी के दौरान रामसर चौक पर दो लोगों में आपसी भिड़ंत ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर में विगत 26 जुलाई को जमीन नापी के दौरान रामसर में दो लोगों में आपसी भिड़ंत हो गई जिसमें कन्हैया कुमार ने आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए भोला मंडल पर बहुत बड़ा खुलासे किए हैं , कन्हैया कुमार ने बताया कि वह अपने जमीन का नापी कराने गए थे लेकिन जमीन के नापी कराने वक्त भोला मंडल एवं उनके पुत्र ने मिलकर कन्हैया कुमार के पिता को जमकर मारपीट किया जिसके कारण कन्हैया कुमार के पिता विजय कुमार सिंह जी का भोला मंडल के द्वारा उस को गंभीर चोट एवं पैर टूट गया जिसके कारण वह मायागंज हॉस्पिटल में भरती है क्योंकि यह लोग कमजोर है । भोला मंडल एवं उनके पुत्र दबंग व्यक्ति हैं । भोला मंडल एवं […]