Tag Archives: Jamin rajistari

Noimg

जमीन रजिस्ट्री कराने में बिचौलियों का हुआ काम खत्म ||GS NEWS

बिहारDESK 040

रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने वाले तीन बसों को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,निबंधन कार्यालय के द्वारा जिले में रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को कहीं से आने जाने में कोई परेशानी ना हो और वह बिचौलियों के चंगुल में ना फंसे इसको लेकर निबंधन कार्यालय के द्वारा जिले में तीन बसों को आज से रवाना किया गया है। समाहरणालय परिसर से बसों को हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन ने रवाना किया। यह तीनों बस जिले के तीन रजिस्ट्री कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को हर एक प्रखंड में घूम घूम कर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचाएगी। एक भागलपुर रजिस्ट्री ऑफिस के लिए दूसरी कहलगांव और तीसरी बस नवगछिया के बिहपुर के लिए प्रखंडों में […]