Tag Archives: jamin vivad me

Noimg

ज़मीन विवाद में फंस गया घटोराघाट पुल निर्माण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विधायक ई.कुमार शैलेंद्र एवं पूर्व केंद्रिय मंत्री शहनवाज़ हुसैन ने किया उद्घाटन नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा के दियारा क्षेत्र स्थित घटोरा घाट पुल का निर्माण कार्य उद्घाटन के बाद से हीं विवादों में घिर गया । घटोरा घाट पुल निर्माण की सूचना मात्र से आस पास के दस गाँव के किसानों में हर्ष वाप्त था । पर किसानों हर्ष पर उद्घाटन के बाद हीं पुल निर्माण पर ग्रहण लग गया । जमीन मालिक बेदानंद चौधरी के द्वारा निर्माण पर रोक लगाने की बात कही गई थी जिसे अन्देखा कर दिया गया गया था । ज़मीन मालिक का ने उद्घाटन के बाद हीं सक्षम पदाधिकारी से पुल निर्माण को रोकने की मांग करते हुए आवेदन दिया था जिसमें […]

जमीन विवाद में जमकर चले लाठी -डंडे ,दो घायल मामला दर्ज || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। प्रखंड के बभनगामा में शुक्रवार को जमीन विवाद में जमकर लाठी -डंडे सहित लोहे का रड फरसा चला। जिस कारण दो लोग सिद्दीकअली व मोहम्मद मुश्ताक अली घायल हो गये। दोनों घायलों का इलाज बिहपुर सीएचसी में किया गया।वहीं इस बाबत मोहम्मद सिद्दीक अली ने बिहपुर थाने लिखित आवेदन दिया है। जिसमे उसने मोहम्मद कलामउद्दिन ,मोहम्मद अरबाज राइन, रवीना खातून ,मनीषा खातून मोहम्मद फकरुद्दिन ,मोहम्मद अजीज रजा , नूरजो खातून ,मदीना खातून ,बेगम खातून ,बेबी खातून ,व अफसाना खातून को नामजद किया है। अपने आरोप में बताया की उपरोक्त सभी नामजद विवादित जमीन पर कम कर रहे थे। जब काम करने से मना किया तो मुझे व मेरे बेटे का सिर फोड़ दिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया […]

Noimg

जमीन विवाद को लेकर चली कई राउंड गोलियां || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी जदयू के गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के गुर्गों ने किया कई लोगों को घायल भागलपुर,औद्योगिक थाना क्षेत्र के एलआईसी कॉलोनी के पास जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी। वहीं इसी क्रम में 8 से 10 राउंड फायरिंग भी की गई। जिसमें रवि नाम के युवक के सिर में गोली लगी है। वही चार लोग घायल भी हुए हैं। जिनमें लाल बहादुर सिंह पत्नी माधुरी प्रसाद बेटा वीर बहादुर और बेटे का दोस्त रवि को गोली लगी है। वही पीड़ित का कहना है कि वह अपने जमीन पर कुछ काम कराने गए थे। इसी क्रम में विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल और उनके अन्य सहयोगियों के […]

जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोलीमार की हत्या,भतीजे को किया घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बांस काटने के विवाद में झगड़ा झंडापुर ओपी प्रभारी ने शुरू की पड़ताल परिजनों का रो- रो बुरा हाल बिहपुर – प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर छह मड़वा गांव के राय टोला में जमीन विवाद में एक छोटे भाई राजू राय ने बड़े भाई अनिल राय(54वर्ष ) की गोली मार कर हत्या कर दी.रविवार की दोपहर मृतक अनिल का पुत्र दीपक राय ,दयाशंकर कुमार और मोहित कुमार बांस के बिट्टी से बांस काट रहा था.इसी दौरान राजू राय बांस काटने से मना करने पहुंचा और भतीजा दीपक से झड़प हो गया.वहीं पर बांस काटने वाले हंसुआ से भतीजा दीपक के कंधे पर मार कर घायल कर दिया.वहीं थोड़ी दूरी पर खेत में एक मचान पर लेटे बड़े […]

जमीन विवाद में चाचा की हत्या : नवगछिया में भतीजा ने चाचा को मारी गोली, 32 साल बाद पंजाब से आया था गांव // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट -निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिले के धोबिनिया गांव में मकई के खेत के समीप अपराधियों ने मधेपुरा जिला के चौसा निवासी करीब 50 साल के भरत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है । हत्या का आरोप मृतक के भतीजे पर ही लग रहा है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। वहीं, मृतक के भांजा विनोद यादव ने बताया कि मृतक मधेपुरा जिले के चौसा का रहने वाला है। जमीन विवाद में भतीजा ने हत्या करने की धमकी दिया था। इसके बाद वह नवगछिया थाने के धोबिनिया गांव के निवासी बहनोई गोसाई यादव के घर रह रहा […]