Tag Archives: Jamin viwad ko

Noimg

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पिता-पुत्र सहित चार जख्मी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के पिता पुत्र सहित चार जख्मी हो गए। घायल की पहचान इसी गांव के रहने वाले सोहन बिंद, सुनील बिंद, राखी देवी और अनु कुमारी के रूप में हुई है।परिजनों आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल का इलाज चल रहा है। घटना के बाबत पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। DESK 04

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पिलदौरी विंद टोला गाँव में जमीन विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल | वही इस मामले में घायल व्यक्ति गब्बर विंद ने बताया कि हमारे पिता कपिलदेव विंद के नाम से नौ कट्टा जमीन है | जो जमीन का बट्टवारा आपसी पिता के भाईयों में हो चुका है| जो हमारे जमीन पर पडोसी के द्वारा गाय माल रख रहे थे| जो मना करने पर राम बाल विंद,इनके पत्नी मिरा देवी और इनके, पुत्र दिवाना कुमार, बजरंगी विंद ने इट्ट पथ्थर एंव लोहे का रड से हमला कर दिया है जो सीर में एंव पुरे शरीर चोट लगने पर लहुलुहान हो गये और हमारे पुत्र देवराज कुमार को भी ईट्ट […]

जमीन विवाद को लेकर परिवार में ही हुई हिंसक झड़प ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर नवगछिया के महदतपुर के रहने वाले चमन कुमार ने पिस्तौल के बट से मारपीट कर घायल करने का आरोप अपने चचेरे भाई राकेश कुमार और पिता राम नंदन साह पर लगाया है। घायल चमन का कहना है कि वह अपने पिता से जमीन जायदाद का हिस्सा मांग रहा था। इसी क्रम में उसका चचेरा भाई आ पहुंचा और उसने कहा कि तुम्हें कोई हिस्सा नहीं मिलेगा। जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस होने लगी और इसी बीच चचेरे भाई के द्वारा पिस्तौल के बट से मारकर उसे घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पिटाई के दौरान उसके पॉकेट से 40 हजार रुपया और सोने की चेन छीन ली गई। पीड़ित ने थाने में […]