Tag Archives: jamin wiwad me

जमीन विवाद में दबंगों ने मिलकर युवक को बेरहमी से पीट कर किया अधमरा || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

खरीक थाना क्षेत्र के नरकटिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के दबंग अंभो दास ने अपने बेटे, पत्नी समेत पूरे परिवार के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के बजरंगी दास को लाठी-डंडे से पीट कर लहू-लुहान कर दिया.मारपीट में बजरंगी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोशी की हालत में जमीन पर गिर गया. सभी आरोपी घायल को मृत समझकर भाग गये.घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचे. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए खरीक पीएचसी पहुँचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.मिली […]

जमीन विवाद में सगे बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटकर किया हत्या ,हत्यारा भाई व भतीजा भागने में सफल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया बिहपुर – प्रखंड के धरमपुररत्ती पंचायत के वार्ड नंबर14 कोरचक्का गांव में जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े करीब 11 बजे सगे बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया.यह घटना दीपावली के दिन हुई.लोग अपने -अपने घरों की साफ सफाई में लगा हुआ था.वहीं फुलो सिंह (55वर्ष ) और बहु (पतोहू) रेखा देवी पति नीतीश कुमार अपने घर में साफ- सफाई करने के दौरान चदरा टाट के पास मिट्टी का काम कर रहा था।जो गनौरी सिंह के तरफ खिसक गया था.इसी दौरान बड़े भाई गनौरी सिंह ने चदरा टाट को सीधा करने को कहा और दोनों में बहस शुरू हो गई. यह बहस खूनी संघर्ष में बदल […]

जमीन विवाद में न्याय नहीं मिलने पर अंचल कार्यालय नारायणपुर में सपरिवार ने किया अनशन||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नारायणपुर: सोमवार को बलाहा का दिवाकर कुमार सिंह जमीन विवाद में न्याय नहीं मिलने के कारण वर्तमान कानून व्यवस्था से निराश होकर अंचल कार्यालय में पत्नी बेबी देवी,पुत्र वंशराज मौर्या,हंसराज मौर्या,पुत्री लवनयु मौर्या,वैष्णवी मौर्या सपरिवार आमरण अनशन पर बैठ गया था।अनशन की जानकारी दिवाकर ने सीओ को पूर्व में दिया था। इसलिए अंचल कार्यालय नारायणपुर पहुंचकर सपरिवार अनशन किया। इससे पहले दिवाकर ने तीन साल में न्याय पाने के लिए तीन बार आत्मदाह का भी प्रयास किया था लेकिन न्याय नहीं मिला। सोमवार को सीओ अजय कुमार सरकार ने दिवाकर से समस्या जानने के बाद सात दिनों में समाधान करने का अस्वासन देने पर अनशन समाप्त किया गया।लेकिन दिवाकर ने कहा कि इस बार समाधान नहीं हुआ तो सात दिन […]

नवगछिया : जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की गोशाला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में दोनो पक्षों के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में एक पक्ष के मिल्की गोशाला निवासी अभिषेक कुमार यादव पिता बोशल यादव, मिको यादव एव मिथिलेश कुमार है. जबकि दूसरे पक्ष के गौतम कुमार एवं प्रीति देवी घायल हुई है. सभी घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया. घायलों में प्रथम पक्ष के अभिषेक कुमार की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. उसके सर में काफी गहरी चोट आई है. अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक ने अभिषेक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है. घायल मिथिलेश […]