October 22, 2022
जमकर बिक रहे पानी से जलने वाले दीप || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल के तहत इस दिवाली पानी से जलने वाले दीपक की खास डिमांड भागलपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए लोकल फोर वह कल मिशन के तहत इस बार सभी ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम कर रहा है पानी से जलने वाला दिया इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न तो आपको स्टील भरने की जरूरत है और ना ही बाती लगाने की आवश्यकता ,दीपावली के मौके पर मार्केट में इस बार ऐसे दिए आए हैं जिसके लिए महंगे तेल और घी की जरूरत बिल्कुल भी नहीं, जी हां यह दिए तेल और घी से नहीं बल्कि पानी से जलाए जाते हैं, दरअसल इस दीपकों की खासियत […]