March 30, 2025
जमुनिया गांव से दो किशोरी लापता, पुलिस जांच में उठ रहे नए सवाल ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरलापताDESK2025नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव से 12 मार्च को दो किशोरी वर्षा कुमारी और सोनम कुमारी लापता हो गईं। परिजनों के अनुसार, सोनम कंप्यूटर क्लास के बहाने घर से निकली थी, जबकि वर्षा ने एक सहेली के जन्मदिन का हवाला दिया था। लेकिन तब से दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है। अचानक हुई इस गुमशुदगी ने परिवारवालों की चिंता बढ़ा दी है। मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने के कारण खोजबीन में मुश्किलें आ रही हैं। मामले की जांच में परिजनों और जानकारों से मिली जानकारी में चौंकाने वाले पहलू सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि वर्षा और सोनम के बीच गहरी दोस्ती और एक खास तरह का जुड़ाव था। सोनम का रहन-सहन लड़कों जैसा […]