December 2, 2024
जमुनिया टोला की जामा मस्जिद की हुई ढलाईलोगों ने किया श्रमदान ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया। तुलसीपुर जमुनिया टोला की सुन्नी जामा मस्जिद की तीसरी मंजिल की ढलाई की गई। जहां लोगों ने कार्य मे भरपूर सहयोग व श्रमदान किया। जिसमें गांव के तमाम लोगों ने अपने तन मन से हिस्सा लिया। इस मौके पर बिहपुर खानका फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी, एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने सीमेंट, बालू, गिटटी से बने मसाले देकर ढलाई की शुरुआत किया। जमुनिया जामा मस्जिद के इमाम हजरत मो कुतुबुद्दीन फरीदी, हजरत मौलाना नैयर जमाली, हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, हाफिज काडी अबुल कलाम हाशमी, आफताब आलम, मुबारक हुसैन, इसराइल, सईद बैठा, फजरूल रहमान, अहमद, गुलफराज, सरफराज, कौशर मास्टर, मंजूर, सबरार अहमद आदि लोग मौजूद थे। DESK 04 B