Tag Archives: Janmashtami parv ko

 जन्माष्टमी पर्व को लेकर ग्रामीण ने की बैठक  ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

 नारायणपुर :-प्रखंड के कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारी को लेकर मुखिया संजीव कुमार यादव उर्फ गुड्ड यादव व प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव के नेतृत्व में ग्रामीण ने बैठक किया . जिसमें सर्वसम्मति मेला समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त बीईईओ रणविजय यादव ने बताया कि 12 अगस्त से भागवत कथा का आयोजन होगा.जहां कथावाचिका गुजरात की बर्षा नागर होगी.मूर्ति स्थापित होने पर 19 अगस्त से मेला प्रारंभ हो जाएगा.20 और 21 अगस्त को अखाङा होगा जिसमें राज्यस्तरीय पहलवान हिस्सा लेगें.22 अगस्त को मटकाफोङ प्रतियोगिता के बाद मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम होगा.मौके पर सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर अवधेश यादव,सरपंच देवेन्द्र यादव, वार्ड सदस्य त्रिवेणी मलाकार,उपसरपंच बीडीओ पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04