August 9, 2023
जन्मदिन पर शुभम नें लगाया पौधा ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया : श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने अपने जन्मदिन पर मंगलवार को साईंनगर सहौरा में पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जीवन को अपना कर अपने हृदय में प्रकृति के प्रति निश्चल प्रेम जगाने की आवश्यकता है. एक पेड़ एक जिंदगी है. इंसान की जिंदगी के लिए साफ व स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है. पर्यावरण को पौधरोपण से ही साफ और स्वच्छ रखा जा सकता है. DESK 04