Tag Archives: janta darbaar me

Noimg

जनता दरबार में पांच मामला निष्पादित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन थानाध्यक्ष चंदन कुमार एवं प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि जनता दरबार में विभिन्न गॉव से आए आवेदन में से दोनों पक्षों की सहमति से सुनवाई के दौरान ऑन द स्पॉट पॉच मामले को निष्पादित किया गया।अन्य मामले में किसी में एक पक्ष की अनुपस्थिति एवं आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं रहने के कारण अगले सप्ताह की तिथि शनिवार का दिन सुनवाई के लिए निर्धारित किया गया।मौके पर अंचल कर्मी एवं भवानीपुर पुलिस मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

जनता दरबार में रैयती भूमि संबंधित विवाद सुलझाए गए ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में भुमि विवाद को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन नारायणपुर सीओ एवं भवानीपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया।मौके पर प्रभारी राजस्व अधिकारी रविशंकर कुमार एवं राजस्व कर्मचारी अमित कुमार,राजस्व कर्मचारी धीरज कुमार ने दोनो पक्षों की सहमति से ऑन द स्पाॅट सात मामले का निष्पादन किया गया।राजस्व कर्मचारी धीरज कुमार ने बताया कि जयपुर चुहर मौजा से रैयती भूमि से संबंधित मामला सुलझाया गया।रायपुर गांव से भूमि सीमांकन का मामला एवं चकरामी गांव से दखल पोजीशन से संबंधित मामला निष्पादित किया गया।शेष चार मामले में साक्ष्य के आभाव में अगली तिथि को सुनवाई मुकर्रर की गई है। DESK 04 B

जनता दरबार मे 38 केश पहुचने पर 30 केश का हुआ निष्पादन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। सुलतानगंज थाना परिसर मे सीओ शंभुशरण राय एंव थानाध्यक्ष लालबहादुर के नेतृत्व मे जनता दरबार लगाए गए थे।सुबह से ही जनता दरबार मे लोगों कि भीड उमडने लगी थी।लेकिन आवेदन कर्ताओं ने कहा कि जनता दरबार सरकार के.निर्देश पर लगाए गए है।लेकिन.महिनों से जनता दरबार का चक्कर लगा रहे हैं।लेकिन कोई सुनवाई अबतक नहीं हो पाई हैं। वहीं सीओ शंभुशरण राय ने बताया कि सुलतानगंज, अकबरनगर, बाथ थाने मे जनता दरबार लगाए गए थे।जिसमें 38 केश पहुचे थे।जो 30केशों का निष्पादन कर लिये गए हैं।इस दौरान अंचल के राजस्व कर्मचारी हरी मंडल, सहित कई पुलिस कर्मी मौजुद थे। DESK 04