Tag Archives: Janvitran

Noimg

जनवितरण प्रणाली दुकान का खाद्यान्न कालाबजारी होने से बचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत में जनवितरण प्रणाली दुकान का खाद्यान्न कालाबजारी होने से बचा. 12 बोरा गैंहू भिखारी राम के दरवाजे पर ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों के द्वारा पूछने पर भिखारी राम ने बताया कि यह गैंहू रघुनंदन पासवान डीलर के यहां से लाया गया है. मजदूर जो गैंहू लेकर जा रहा था वह फरार हो गया. खाद्यान्न की कालाबाजारी को लेकर गांव के ग्रामीण हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी पाकर ढोलबज्जा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच किया. अनाज को जब्त कर थाना ले आया. इस संबंध में एडीएसओ सजल वत्स ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. DESK 04 B

Noimg

जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को दिया गया ई केवाईसी का प्रशिक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय सभागार में जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को ई केवाईसी का प्रशिक्षण दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि जनवितरण प्रणाली के लाभुकों को खाद्यान्न उठाव के समय ई केवाईसी करना है. जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ई केवाईसी पॉस मशीन से कैसे करना इस संबंध में स्टेप बाई स्टेप प्रशिक्षण दिया गया. मात्र 20 प्रतिशत लाभुकों का ही ई केवाईसी हुआ है. माह के अंत ई केवाईसी सौ प्रतिशत करना है. जिले में 36 लाख लाभुक हैं, जिसमें पांच लाख ई केवाईसी ही हो पाया है. नवगछिया अनुमंडल में तीन लाख लाभुकों का ई केवाईसी करना है. जनवितरण लाभुकों के आधार को लिंक करवाना है. 14 प्रतिशत आधार लिंक नहीं हुआ है. DESK 04 B