Tag Archives: jarjar sadak ki marmmat

Noimg

ढोलबज्जा प्रखंड संघर्ष समिति ने सांसद से सड़कों की मरम्मत की मांग || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियानिर्माणभागलपुरसमस्याAMBA0

ढोलबज्जा : ढोलबज्जा प्रखंड संघर्ष समिति के सदस्यों ने नव निर्वाचित सांसद अजय कुमार मंडल का ध्यान ढोलबज्जा पंचायत की जर्जर सड़कों की ओर आकृष्ट करवाया। विकास रजक ने बताया कि पुल-पुलिया के बजाय अगर सांसद ढोलबज्जा पंचायत की सभी सड़कों को सही करा दें, तो राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। संतोष कुमार भगत ने बताया कि पंचायत की स्थिति बद से बदतर हो गई है। हल्की बारिश में ही बाजार में पानी भर जाता है और आज तक इसका स्थायी निदान नहीं निकाला गया है। ढोलबज्जा बाजार में बारिश के पानी को निकालने के लिए नाला का निर्माण होना था, लेकिन सांसद का दूसरा टर्म शुरू हो चुका है और कोई काम अभी तक […]