Tag Archives: jauga hua

124 किलो गांजा लदे एक ट्रक के उपचालक को एनसीबी ने दबोचा ,मामला भागलपुर के नवगछिया का ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर ओपी क्षेत्र में एक चिमनी भट्टा के सामने सर्विस रोड पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना एवं झंडापुर ओपी पुलिस की संयुक्त कर्रवाई में मादक पदार्थ के तस्करी कर रहें तस्करों के खिलाफ बड़ी कर्रवाई किया हैं। पुलिस ने ट्रक के अंदर छुपा कर रखे 24 पैकेट में करीब 1 क्विंटल 24 किलो गांजा बरामद किया एवं ट्रक को जब्त कर लिया। इस दौरान ट्रक के चालक ने मौका देख कर भागने में सफल रहा। झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की गिरफ्तार उपचालक नारायण साह साकिन सीतारामपुर, थाना मटिहानी जिला बेगूसराय का रहने वाला हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्बारा गिरफ्तार उपचालक से पूछताछ […]

नहीं रहे चार दशकों तक छात्रों को ‘चतुर’ बनाने वाले गुरु चतुरानंद ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

चार दशकों तक छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देने वाले गुरु चतुरानंद झा का सोमवार की देर रात निधन हो गया. सिमरा ग्राम निवासी 80 वर्षीय चतुरानंद पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. बीमार होने से पहले जब तक वे स्वस्थ रहे, अपने पास पहुंचने वाले छात्रों को नि:शुल्क पढाते रहे. स्वेच्छा से अगर कोई कुछ दे तब भी ठीक अन्यथा वे सहर्ष विद्यार्थियों को फ्री में पढाने को तैयार रहते थे. खासकर अंग्रेजी और संस्कृत विषयों पर उनकी पकड़ अद्भुत थी. 1960 में बतौर संस्कृत शिक्षक उन्होंने राघवेंद्र संस्कृत उच्च विद्यालय नवगछिया में सेवा देनी शुरू की थी. 2002 में रिटायर हुए. इस अवधि के बाद भी उन्होंने लंबे समय तक सैकड़ों छात्रों को नि:शुल्क पढाया. उनके पढाए […]

नवगछिया में 460 लोगों को ने लिया कोरोना का टीका //GS NEWS

कोरोनानवगछियाBarun Kumar Babul0

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया क्षेत्र में शुक्रवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया, साहू परबत्ता एवं दो टिका एक्सप्रेस के द्वारा कुल 460 लोगो को कोविड 19 का टीकाकरण किया गया। टिका एक्सप्रेस द्वारा शहीद टोला चैती दुर्गा स्थान एवं नगरह में लोगों का टिकाकरण किया। दोनो टिका एक्सप्रेस के द्वारा कुल 40 लोगो का टिकाकरण किया गया। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने कहा कि शुक्रवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के 38 लोगों का टिकाकरण किया गया है। जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के 422 लोगों का टिकाकरण किया गया है। Barun Kumar Babul