Tag Archives: javRaat Ki chori

Noimg

पतंजलि कंपनी का सेल्समैन बता हथियार का भय दिखाकर लाखों के जेवरात लेकर दो अज्ञात अपराधी फरार || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियाबिहपुरAMBA0

अज्ञात पर केस दर्ज नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कायस्थ टोला बिहपुर वार्ड संख्या 7 में बुधवार की दोपहर करीब 12:05 बजे दो अज्ञात युवकों ने खुद को पतंजलि कंपनी का सेल्समैन बताकर स्थानीय मनोज कुमार वर्मा पिता स्वर्गीय कार्तिक लाल घोष के घर के अंदर प्रवेश किया। उन्होंने जेवरात की सफाई करने की बात कहकर महिला के गले से सोने की चेन, अंगूठी, लॉकेट और चांदी का कड़ा लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घर में वृद्ध मनोज वर्मा के अलावा पत्नी, दो पुत्री और एक नाती मौजूद थे। तभी घर के पीछे के गेट पर खटखटाने की आवाज आई। जबतक घरवाले पूछते हुए गेट तक पहुंचे, तबतक दो युवक उनके घर के मुख्य गेट पर आकर […]