January 13, 2023
जयमंगल टोला में अंगिका की वैज्ञानिक वर्तनी पर कार्यशाला का किया गया आयोजन || GS NEWS
UncategorizedनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया – नवगछिया के जाह्नवी चौक जयमंगल टोला में अखिल भारतीय अंगिका विकास समिति के तत्वधान में अंगिका की वैज्ञानिक वर्तनी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का संयोजन अंगिका भाषा के ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन शर्मा ‘आत्मविश्वास’ ने किया. अंगिका भाषा का ध्वनिवैज्ञानिक अध्ययनʼ में यह सिद्ध किया गया है कि प्रत्येक भाषाध्वनि के दो स्वरूप बनते हैं. ज्ञातव्य है कि ध्वनि- उच्चारण की अवस्था में प्राणवायु के निकास के दो मार्ग हैं – मुख और नासिका, किंतु प्राचीन आचार्जो ने केवल मुख की दृष्टि से ही ध्वनियों को वर्गीकृत किया. इसीलिए अं का अनुस्वार आचार्यों की दृष्टि में अयोगवाहʼ हो गया था. अब अनुस्वार अयोगवाह नहीं, अनुस्वर की मात्रा है , क्योंकि अनुस्वार के उच्चारण में […]