Tag Archives: Jay mangal tola me

जयमंगल टोला में अंगिका की वैज्ञानिक वर्तनी पर कार्यशाला का किया गया आयोजन || GS NEWS

UncategorizedनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के जाह्नवी चौक जयमंगल टोला में अखिल भारतीय अंगिका विकास समिति के तत्वधान में अंगिका की वैज्ञानिक वर्तनी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का संयोजन अंगिका भाषा के ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन शर्मा ‘आत्मविश्वास’ ने किया. अंगिका भाषा का ध्वनिवैज्ञानिक अध्ययनʼ में यह सिद्ध किया गया है कि प्रत्येक भाषाध्वनि के दो स्वरूप बनते हैं. ज्ञातव्य है कि ध्वनि- उच्चारण की अवस्था में प्राणवायु के निकास के दो मार्ग हैं – मुख और नासिका, किंतु प्राचीन आचार्जो ने केवल मुख की दृष्टि से ही ध्वनियों को वर्गीकृत किया. इसीलिए अं का अनुस्वार आचार्यों की दृष्टि में अयोगवाहʼ हो गया था. अब अनुस्वार अयोगवाह नहीं, अनुस्वर की मात्रा है , क्योंकि अनुस्वार के उच्चारण में […]

जयमंगल टोला में मद्य निषेद विभाग के इंस्पेक्टर ने किया शराबबंदी के समर्थन में बनाये गए संगीत अल्बम का लोकार्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जाह्नवी चौक जय मंगल टोला में मद्य निषेध उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने गुलशन राजा फिल्म्स के बैनर तले शराबबंदी के समर्थन में बनाए गए संगीत एलबम का लोकार्पण किया. इस एलबम की गायिका मनीषा सरगम है और वीडियो फिल्म में प्रभात कुमार मनीषा सरगम और अभिनेता अजेश साहू ने काम किया है. गीतों को कलमबद्ध निर्माता गुलशन कुमार ने किया है. इस अवसर पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने बताया कि इस तरह की गीतों से समाज में जागरूकता पहले की और लोग शराब से दूर रहेंगे. अन्य कलाकारों को भी इस दिशा में काम करने के लिए आगे आना चाहिए. गुलशन कुमार ने कहा उनके हर गीतों में समाज के लिए […]