Tag Archives: Jay shree ram

Noimg

जय श्री राम सेवा संघ नवगछिया की बैठक आहूत | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : जय श्री राम सेवा संघ नवगछिया की बैठक राजेंद्र कॉलोनी नवगछिया में हुई. बैठक की अध्यक्षता सेवा संघ के अध्यक्ष आर पी राकेश ने किया. बैठक में सर्व समिति से 11 जनवरी को राम मंदिर अयोध्या के उद्घाटन के एक साल पूरे होने पर एक पूजा कार्यक्रम राजेंद्र कॉलोनी में करने का निर्णय लिया गया. सेवा संघ के संयोजक घनश्याम प्रसाद ने बताया कि इस पूजा कार्यक्रम में भगवान राम की पूजा, आरती की जाएगी एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा. राम मंदिर के उद्घाटन तिथि के प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम को किया जाएगा. इस अवसर पर संजय सिंह, धर्मचंद भगत, बंटी भगत,अमित कुमार विकास चौरसिया, हरि, यश राज अंकित कुमार, सोनू गुप्ता आदि उपस्थित थे. DESK 04 […]

Noimg

जय श्रीराम जयघोष के साथ किया राम भक्तों को रवाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 04 B0

अयोध्या धाम दर्शन यात्रा ट्रेन में नवगछिया से सवार हुए रामभक्त नवगछिया : श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के दर्शनार्थ आस्था स्पेशल ट्रेन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख स्वयंसेवक गुरुवार को अयोध्या धाम यात्रा के लिए रवाना हुए। नवगछिया के मा०जिला संघचालक विनोद केजरीवाल ने बताया कि यह ट्रेन कटिहार से अयोध्या धाम के लिए चालू की गई है जिसमें विभिन्न स्टेशनों से संघ के सम्मानित स्वयंसेवक इस ट्रेन से अयोध्या जायेंगे। इसमें कटिहार से 216 , नवगछिया से 55, खगड़िया से 173, बेगुसराय से 65, बरौनी से 02, समस्तीपुर से 176, मुजफ्फरपुर से 452, हाजीपुर से 59, छपरा से 54, सिवान से 92 , 20 कोच वाली इस ट्रेन में कुल 1344 स्वयंसेवक यात्रा करेंगे।बताते चलें कि […]

Noimg

जय श्री राम जयघोष के साथ नवगछिया से अयोध्या के लिए पैदल निकलें दंपति ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के पंचमुखी बालाजी धाम नवादा से शुरू की यात्रा नवगछिया : अयोध्या स्थित रामलला के दर्शनार्थ स्टेशन रोड नवगछिया के भक्त श्रीरामा कुमार और उनकी धर्म पत्नी आरती गुप्ता सोमवार को सुबह 9:00 बजे श्री पंचमुखी बालाजी धाम नवगछिया से अयोध्या धाम तक की पैदल यात्रा पर निकलें हैं। श्री राम के प्रति अगाध भक्ति और श्रद्धा देखकर रास्ते में हर कोई स्तब्ध है। 612 किलोमीटर की यात्रा को उम्मीदत: 22 से 24 दिनों में पूरा करने की योजना है। इनका कहना है कि अगर हम दोनों प्राणी को अन्य देवी देवताओं के साथ भगवान् श्रीराम का आशीर्वाद रहा और समय से रामनगरी पहुंच जाएंगे तो हम दोनों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन सकेंगे। […]