January 24, 2025
जयपुर चूहर पंचायत में भव्य कलश यात्रा के साथ शिव-पार्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bनारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के आशाटोल-महवागढ़ स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में बने नव निर्मित शिव-पार्वती मंदिर में राजस्थान से लाई गई शिव-पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदी और भैरव की प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा के लिए छह दिवसीय वैदिक पूजा अनुष्ठान शुरू हो गया है। गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें आशाटोल समेत आसपास के क्षेत्रों की करीब 551 महिलाओं और युवतियों ने व्रत रखकर भाग लिया। यात्रा के दौरान श्रद्धालु “हर-हर महादेव,” “मैया पार्वती की जय,” और “हर-हर शंभु” के जयघोष कर रहे थे। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर भगवान पेट्रोल पंप, नारायणपुर बस स्टैंड, भवानीपुर थाना, मधुरापुर बाजार होते हुए बलाहा गंगाघाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश […]