Tag Archives: jcc T20

जेसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट: नवगछिया उजानी ने की जीत दर्ज, जयरामपुर के आशीष बने मैन ऑफ द मैच ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया : जयरामपुर हाईस्कूल ग्राउंड पर आयोजित जेसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जयरामपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 213 रन बनाए। इसके जवाब में नवगछिया उजानी की टीम ने छह विकेट खोकर मैच जीत लिया। इस शानदार मुकाबले में जयरामपुर के आशीष को मैन ऑफ द मैच और मिलन को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विजेता और उपविजेता टीम को क्रमशः 11 हजार और 51 सौ रुपये की नकद राशि, ट्रॉफी और अन्य पुरस्कारों का वितरण विशिष्ट अतिथियों राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष किशोर यादव, वेदानंद मंडल, और वासुदेव सिंह ने किया। अंपायरिंग की जिम्मेदारी संतोष और प्रेम कुमार ने निभाई, जबकि कमेंट्री का कार्य दर्शन सुधाकर, ब्रजराज चौधरी और अंकित ने किया। स्कोरिंग […]