March 16, 2025
झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर हमला, SI समेत 3 पुलिसकर्मी और 1 चौकीदार घायल ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025अंतिचक में पुलिस पर पथराव मामले में पांच की हुई गिरफ्तारी कहलगाव एसडीपीओ कल्याण आनंद ने कहा, “पुलिस पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, नामजद और अज्ञात सभी पर होगी कार्रवाई” भागलपुर: होली की रात कहलगाव अनुमंडल के अंतिचक थाने के कासड़ी गांव में पुलिस पर पथराव हुआ, जिसमें सब इंस्पेक्टर (SI) धरनाथ राय, तीन पुलिसकर्मी (रंजीत कुमार, रोहित रंजन, अमित कुमार) और एक चौकीदार (प्रीतम कुमार) घायल हो गए। इस हमले में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी के अनुसार, गांव में होली के दौरान डीजे पर आपत्तिजनक गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो कुछ लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस […]