Tag Archives: jhandapur

झंडापुर, औलियाबाद, मड़वा और दयालपुर में ऋण वसूली अभियान, बकायेदारों के लिए सुनहरा अवसर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : बुधवार को झंडापुर, औलियाबाद, मड़वा और दयालपुर में बैंक द्वारा ऋण वसूली सह दायर वाद निपटारा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बकायेदारों को अपने पुराने कर्जों से छुटकारा पाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। शाखा प्रबंधक श्री आजाद अली ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत बकायेदारों के लिए एक बेहतरीन मौका है, जहां वे अपने एनपीए हो चुके कर्जों का निपटारा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में जो भी व्यक्ति अपने पुराने कर्ज से मुक्ति चाहते हैं, वे अपने संबंधित शाखा से संपर्क कर सकते हैं और अधिक से अधिक छूट का लाभ उठाकर समझौता कर सकते हैं। सहायक प्रबंधक सह रिकवरी अधिकारी श्री अमित सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा […]

Noimg

मोहर्रम को लेकर झंडापुर शेख टोला के मदरसा में वायसी कटघर मोहर्रम कमेटी की बैठक || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियापर्व त्यौहारबैठकभागलपुरAMBA0

नवगछिया। इत्तिहादुल मुस्लिमीन इकाई वायसी कटघर मोहर्रम कमेटी के द्वारा दूसरी बैठक रविवार को झंडापुर शेख टोला के मदरसा में वायसी कटघर मोहर्रम कमेटी के सदर मो इरफान आलम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। संचालन कमेटी के सचिव मो जहांगीर ने किया। बैठक में खलीफाओं की मौजूदगी रही। कमेटी के द्वारा सभी खलीफाओं को निर्देश दिया गया कि अगर आपके गांव में ताजिया एवं अखाड़ा निकालने में कोई कठिनाई आ रही है तो तत्काल कमेटी को लिखित दे सकते हैं।ताकि समस्या समाधान प्रशासन द्वारा किया जा सके। कमेटी द्वारा निर्देशित किया गया कि ताजिया की ऊंचाई कम हो। बारिश का मौसम है सभी को साथ में लेकर चलने की सलाह दी गई। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। युवाओं पर […]

Noimg

झंडापुर ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर ओपी परिसर में गुरुवार को आठ मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मधुसूदन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर दारोगा धर्मवीर कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, धनजी सिंह सहित वरिष्ठ समाजसेवी शिबु चौधरी, सरपंच राजीव चौधरी उर्फ मांगो, ब्रजेश चौधरी, तारा देवी, नीलम देवी, पंसस दरोगा प्रसाद सिंह, रघुवीर पासवान, रविप्रकाश भारती, मो जाहिद समेत दोनों समुदायों के लोग मौजूद थे। मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि शिव बारात की झांकी में शरारती तत्वो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। महाशिवरात्रि के मौके पर प्रशासन मुशतेद रहेगी। सभी प्रतिनिधियों का सहयोग चाहिए। DESK 04 B

Noimg

झंडापुर व विक्रमपुर में बिहार सरकार की जमीन कराया अतिक्रमणमुक्त ,जेसीबी से हटाया गया घर GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को झंडापुर व विक्रमपुर में बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद ,आरओ आमिर हुसैन व खरीक आरओ दीपा कुमारी की अगुवाई में बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे रहे लोगों पर प्रशासन का बुलडोजर चला।वहीं जबदर टोला झंडापुर में विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।यहां करीब पांच से छह घर को बुलडोजर से हटाया गया। वहीं विक्रमपुर में दो से तीन घर को हटाया गया।यहां शिवालय की जमीन को अतिक्रमण कर अतिक्रमणकारियों द्वारा मिल (आटा चक्की ) चलाया जा रहा था।इस कार्रवाई में पुलिस बलों की तैनाती किया गया था। DESK 04

Noimg

झंडापुर व विक्रमपुर में बिहार सरकार की जमीन कराया अतिक्रमणमुक्त ,जेसीबी से हटाया गया घर GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को झंडापुर व विक्रमपुर में बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद ,आरओ आमिर हुसैन व खरीक आरओ दीपा कुमारी की अगुवाई में बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे रहे लोगों पर प्रशासन का बुलडोजर चला।वहीं जबदर टोला झंडापुर में विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।यहां करीब पांच से छह घर को बुलडोजर से हटाया गया। वहीं विक्रमपुर में दो से तीन घर को हटाया गया।यहां शिवालय की जमीन को अतिक्रमण कर अतिक्रमणकारियों द्वारा मिल (आटा चक्की ) चलाया जा रहा था।इस कार्रवाई में पुलिस बलों की तैनाती किया गया था। DESK 04

Noimg

झंडापुर में हार्ड वेयर दुकानदार को पीटकर गल्ले से निकाले 46 हजार ,केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार की दोपहर करीब 11:30 बजे झंडापुर ओपी में सटे एक हार्ड वेयर दुकानदार को पीटकर 46 हजार रूपया छीन लेने का मामला सामने आया है।झंडापुर बाजार में इस तरह दिनदहाड़े हुई घटना से दुकानदारों में डर का माहौल बन गया है।दुकान झंडापुर ओपी के एकदम बगल में है.पीड़ित दुकानदार मोहम्मद जीशान ने बताया की हम दुकान पर बैठे थे। वहीं एक बाइक पर तीन युवक आया.एक युवक मुंह में गमछा लपेटे हुये थे व युवक बाइक स्टार्ट करके खड़ा था.वहीं मोहम्मद शकलैन व मोहम्मद दिलशान दोनों साकिन बिहपुर दुकान पर आकर हमको लात -मुक्के व लाठी डंडे से पीटने लगा और दुकान के गल्ले से मोहम्मद शकलैन ने 45 हजार रुपया निकाल और फरार हो गया. चूंकि […]

Noimg

झंडापुर में जबरन बलपूर्वक कानून हाथ में लेकर कर रहे मकान निर्माण कार्य ,थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर के झंडापुर निवासी मोहम्मद जहांगीर ने खाता नंबर 481खेसरा 130 व रकबा 1.5डी जमीन पर जबरन बलपूर्वक कानून को हाथ में लेकर कर रहे मकान निर्माण कार्य को रोकने को लेकर झंडापुर ओपी में आवेदन दिया है.जिसमें बताया गया है की मेरे उपरोक्त भूमि पर मेरे ग्रामीण मोहम्मद एनामूल जबरन मकान निर्माण कार्य कर रहे है. मेरे द्वारा मना करने पर गालीगलौज खून -खराबा पर उतारू हो जाता है. जिस करण अशांति व खून- खराबा की स्थिति बनी हुई है. पुर्व में पुलिस प्रतिवेदन के आधार पर 144 की कार्रवाई प्रारंभ की गई थी. जिसमें उभय पक्ष को सुनने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा व्यवस्था बनाए रखने को सक्षम न्यायालय में जाने को निर्देशित किया था.लेकिन विपक्षी उक्त […]

Noimg

झंडापुर में दुकान पर चढ़कर दी धमकी, मांगी रंगदारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – झंडापुर में फर्नीचर दुकानदार से दुकान पर चढ़कर गोली मार देने की धमकी देने व पचास हजार रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर झंडापुर निवासी दुकानदार प्रभाष शर्मा(50वर्ष ) ने झंडापुर ओपी में आवेदन देकर औलियाबाद निवासी गोपाल सिंह को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आरोप में बताया की 23 अप्रैल को मैं इमली चौक झंडापुर में अपने फर्नीचर की दुकान पर काम कर रहा था. वहीं दस बजे सुबह गोपाल सिंह बुलेट मोटरसाइकिल से आया और गालीगलौज करना शुरू कर दिया. जब मैंने मना किया तो गोपाल ने कहा पचास हजार रुपया क्यों नही भिजवाया. मैंने पूछा किस बात का रुपया. उसने गालीगलौज करते हुये कहा यहां दुकान जो चला रहे हो. रंगदारी तो या […]

Noimg

झंडापुर के दुकानदारों ने पिटाई के खिलाफ दो घंटे किया बाजार बंद , ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

पीड़ित दुकानदार ने थाने में दिया आवेदन बिहपुर – झंडापुर बाजार के दुकानदारों ने मारपीट के खिलाफ आक्रोशित होकर करीब दो घंटे बाजार बंद कर दिया.इस दौरान काफी उग्र व आक्रोशित दिख रहे थे.वहीं दुकानदार सब्जी विक्रेता सोनू कुमार ने झंडापुर ओपी में आवेदन दिया है.जिसमें उसने झंडापुर के पवन चौधरी व सुरक्षा गार्ड को नामजद किया है. अपने आरोप में बताया की मुझे गंदी- गंदी गाली दिया और उनके सुरक्षा गार्ड ने गोली मार देने का धमकी दिया.वहीं जब हमको बचाने ललिता देवी आई तो उसको भी गालीगलौज किया.वहीं मेरे गले से सोने का बजरंग बली पच्चीस हजार मूल्य का एवं सब्जी बेचा हुआ छह हजार छीन लेने का आरोप लगाया है.इस बाबत झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने […]