Tag Archives: Jhandapur ki

झंडापुर की बुढ़िया काली मां की करीब 350 वर्षो हो रही पूजा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

वैदिक व तांत्रिक विधि से होता हैं पूजन 24 अक्टूबर को होंगी स्थापित और 26 अक्टूबर को विसर्जन बिहपुर – झंडापुर स्थित दक्षिणेश्वरी आदी काली मां का मंदिर सिद्धशक्ति स्थल व शक्तिपीठ के नाम से विख्यात है.यह काली मां बुढ़िया काली के नाम से विख्यात है.यहां करीब 1700 ईo से मां की पूजा हो रही है।पहले मंदिर कच्ची बना हुआ था.1903 में सुर्खी व चुना से भवन बनाया गया और 1984 में पुनर्निर्माण किया गया।मां की पूजा करने बहुत दूर -दूर से भक्त आते है।मां के मंदिर का इतिहास करीब 350 वर्ष पुराना है.यहां के प्रधान पुजारी पंडित चंद्रमोहन झा उर्फ चानो झा व मुकेश झा ने बताया की बुढ़िया काली मां का पूजा वैदिक एवं तांत्रिक विधि से पूजा […]